अरबी की सूखी चटपटी सब्जी (Arbi ki sukhi chatpati sabzi recipe in hindi)

Radhika Vipin Varshney
Radhika Vipin Varshney @cook_26428152
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
4 सर्विंग
  1. 250 ग्रामअरबी
  2. 1 चम्मच हल्दी पाउडर
  3. 1 चम्मच नमक
  4. 1/2 चम्मच अजवाइन
  5. 1 चुटकीहींग
  6. 1/2 चम्मच लालमिर्च पाउडर
  7. 3-4हरीमिर्च बारीक कटी हुई
  8. 1 चम्मच अमचूर पाउडर
  9. 2 चम्मच तेल

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    अरबी को धोकर कुकर में 2 से 3 सिटी ले ले जब कुकर का प्रेसर निकल जाए तब अरबी को देख ले कि यह हो गयी हैं या नही अब इन्हें छीलकर काट ले

  2. 2

    अब कड़ाही में तेल गरम करें जब तेल अच्छे से गरम हो जाये तब इसमे हींग डाल दे अब उसमे आधाचम्मचअजबाईंन डाल दे 2 मिनट बाद हल्दी पाउडर डाल कर 2 मिनट हल्दी को पकने दे अब इसमें कटी हुई अरबी डाल दे

  3. 3

    अब इसमें नमक डालकर अच्छे से चलाए अब इसमें सारे मसाले डाल दे कटी हुई हरीमिर्च भी डाल दे ओर इसे अच्छे से चला ले सब 5 मिनट इसे कड़ाही में ही रहने दे जिससे सारे मसाले अच्छे से पक जाएंगे अब इसे कड़ाही से उतारकर बाउल में निकल ले और गरम गरम परांठे के साथ सर्वे करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Radhika Vipin Varshney
Radhika Vipin Varshney @cook_26428152
पर

Similar Recipes