अंडा करी (Anda curry recipe in hindi)

kiran pinjani
kiran pinjani @kpinjani18

अंडा करी (Anda curry recipe in hindi)

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1&1/2 hour
5-6 सर्विंग
  1. 6अंडा
  2. स्वादानुसारलाल मिर्च पाउडर
  3. 1/2 टीस्पूनहल्दी
  4. 1 टीस्पूनज़ीरा
  5. स्वाद अनुसारनमक
  6. 1/2 टीस्पूनचीनी
  7. 3 टेबलस्पूनधनिया पत्ता
  8. 1 टेबलस्पूनधनिया ज़ीरा पाउडर
  9. 3प्याज़ बारीक कटी हुई
  10. आवश्यकतानुसार तेल
  11. 4-5हरी मिर्च
  12. 1/2 टीस्पूनगर्म मसाला पाउडर

कुकिंग निर्देश

1&1/2 hour
  1. 1

    पहले अंडे को अच्छी तरह से धो लें फिर पतली में १/२ पतली पानी डालकर उसमें अंडे को धीरे-धीरे डालकर उबाल लें ।

  2. 2

    अब पैन में १ टीस्पून तेल १/२ टीस्पून नमक,१/२ टीस्पून लाल मिर्च पाउडर,१/२ टीस्पून हल्दी डालकर फ़्राई करें फिर प्लेट में डालकर रखें ।

  3. 3

    प्याज़ और हरी मिर्च को बारीक काट लें ।अदरक २ टुकड़ा और ८-१० लहसुन का पेस्ट बना लें ।-

  4. 4

    अब कड़ाई में ३ चम्मच तेल डालकर गर्म होने पर ज़ीरा और गर्म मसाला पाउडर डालकर कटी हुई प्याज़ और हरी मिर्च को डालकर ४-५ मिनट फ़्राई करें ।फ़्राई होने पर अदरक लहसुन का पेस्ट ३ चम्मच डाल दें ।

  5. 5

    अब १ टीस्पून लाल मिर्च पाउडर,१ १/२ चम्मच नमक, चीनी,धनिया ज़ीरा पाउडर १/२ टीस्पून हल्दी डालकर सब मसाले को अच्छी तरह से मिला लें फिर धीमी आँच पर ढक कर १०-१५ मिनट के लिए पकने दें ।7

  6. 6

    बीच बीच में खोलकर हिलाते रहे ।अब मसाला अच्छी तरह से पक जाने पर जब तेल निकलने लगे तब १ १/२ कप पानी डालकर २-३ मिनट उबलने दें फिर अंडे को डालकर ३-४ मिनट तक पकाये ।

  7. 7

    अब उतारकर धनिया पत्ता से सजा दें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
kiran pinjani
kiran pinjani @kpinjani18
पर

कमैंट्स

Similar Recipes