पनीर मसाला रेसिपी(paneer masala recipe in hindi)

Harshada Sonawane Patil
Harshada Sonawane Patil @Harshada_123
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
3 लोग
  1. 2 टेबल स्पूनघी
  2. 9क्यूब्स पनीर
  3. 1 टी स्पूनजीरा
  4. 1तेज पत्ता
  5. 1/2 इंचदालचीनी
  6. 3प्याज
  7. 1 टी स्पूनअदरक-लहसुन का पेस्ट ▢
  8. नमक , स्वादानुसार
  9. 1 कपटमाटर
  10. 1/2 टी स्पूनहल्दी
  11. 1/2 टी स्पूनधनिया पाउडर
  12. 1 टी स्पूनकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  13. 1/4 टी स्पूनजीरा पाउडर
  14. 1/2 कपदही, फेंटा हुआ
  15. पानी , आवश्यकतानुसार
  16. 1/4 टी स्पूनगरम मसाल

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले, एक बड़े कड़ाई में घी गरम करें और पनीर के 9 क्यूब्स तलें।

    पनीर को न तोड़ें, और कभी-कभी हिलाते हुए धीमी से मध्यम आंच पर पकाएं।

    तले हुए पनीर को अलग रख दें।

    अब उसी घी में 1 टीस्पून जीरा, 1 तेज पत्ता और ½ इंच दालचीनी डालें। मसाले को सुगंधित होने तक तलें।

    इसके अलावा, 1 कटा हुआ प्याज डालें और अच्छी तरह से तलें।

  2. 2

    1 टीस्पून अदरक-लहसुन पेस्ट भी उसमें डालें और अच्छी तरह से तलें।

    इसके अलावा, 1 कप टमाटर का गूदा डालें। 2 बड़े टमाटरों को ब्लेंड करके टमाटर का पल्प तैयार करें।

  3. 3

    तब तक लगातार तलते रहें जब तक टमाटर गूदेदार न हो जाए और तेल छोड़ने लगे।

    अब इसमें ½ टीस्पून हल्दी, 1 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर, ½ टीस्पून धनिया पाउडर, ¼ टीस्पून जीरा पाउडर और स्वादानुसार नमक डालें।

  4. 4

    धीमी आंच पर मसाले को अच्छे से पकने तक तलें।

    अब ½ कप फेंटा हुआ दही के साथ ½ कप पानी डालें।

    धीमी आंच पर लगातार मिलाते रहें। वरना दही से दही जमना की संभावना है।

    धीमी आंच पर 2-3 मिनट तक ग्रेवी को उबालें।

    अब तले हुए पनीर क्यूब्स उसमें डालें।

    ढककर और 2-3 मिनट के लिए या पनीर मसाले को अवशोषित करने तक उबालें।

    अब ¼ टीस्पून गरम मसाला और ½ टीस्पून पीसी हुई कसूरी मेथी उसमें डालें।

    आखिर में, अच्छी तरह से मिलाएं और पनीर मसाला रेसिपी को रोटी या चावल के साथ परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Harshada Sonawane Patil
पर

कमैंट्स

Similar Recipes