केला का सैंडविच (Kela ka sandwich recipe in hindi)

Bulbul Sarraf
Bulbul Sarraf @cook_25278529
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मीणस
3,4 सर्विंग
  1. 3-4केले
  2. 1 पैक ब्रेड
  3. 1/2 कपबटर
  4. 1 चम्मचकाला नमक
  5. 1 चम्मचकाली मिर्च पाउडर

कुकिंग निर्देश

10 मीणस
  1. 1

    पहले हम लेट को साइड से काट लेंगे उसके बाद हम अकेला को भी गोल-गोल काट लेंगे।

  2. 2

    अब हम एक ब्रेड लेकर उसमें बटर लगाएंगे अच्छे से और फिर गोल-गोल कटे हुए केले हम सजा कर रख देंगे और फिर ऊपर से थोड़ा नमक और गोल मिर्च डाल देंगे चारों तरफ और फिर हम उस में दूसरा प्लेट में भी बटन लगाकर उसे ढक देंगे।

  3. 3

    अब हम उसे अच्छे से पकड़कर चाकू से काट लेंगे तो यह हमारा तैयार हो गया है केले का सैंडविच यह बहुत ही स्वादिष्ट लगता है।

  4. 4

    इसे आप सभी एक बार जरूर ट्राई करें यह खाने में बहुत ही स्वादिष्ट है हमारे घर में इसे सब बहुत शौक से खाते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Bulbul Sarraf
Bulbul Sarraf @cook_25278529
पर

Similar Recipes