वेज राइस,कढाई पनीर,खीरे की रायता(veg fried rice kadhai paneer kheere ka raita recipe in hindi)

Pushpa devi
Pushpa devi @cook_25565860
Nawadih

#sh #com
आज मैं लंच में बना रही वेज राइस,कढाई पनीर ,खीरे की रायता जो सभी को बहुत पसंद आते हैं

वेज राइस,कढाई पनीर,खीरे की रायता(veg fried rice kadhai paneer kheere ka raita recipe in hindi)

1 कमेंट

#sh #com
आज मैं लंच में बना रही वेज राइस,कढाई पनीर ,खीरे की रायता जो सभी को बहुत पसंद आते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. वेज राइस-
  2. 250 ग्रामचावल
  3. 2प्याज
  4. 1शिमला मिर्च
  5. 2गाजर
  6. मटर थोड़ी सी,तेल
  7. काजू किशमिश
  8. चम्मचनमक,1
  9. 1 चम्मचचीनी
  10. कढाई पनीर -
  11. 250 ग्रामपनीर
  12. 200 ग्रामप्याज
  13. 2शिमला मिर्च
  14. 1टमाटर
  15. अदरक,लहसुन, हरी मिर्च का पेस्ट
  16. 2 चम्मचबेसन
  17. 1 चम्मचजीरा
  18. 1 चम्मचधनिया
  19. काली मिर्च 10 दाने
  20. 5लाल मिर्च
  21. 1 चम्मचसौंफ
  22. नमक,हल्दी,कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  23. धनिया पत्ती । तेल
  24. 1 कटोरीरायता - दही
  25. 2खीरा
  26. 2हरी मिर्च
  27. धनिया पत्ती
  28. 1 चम्मचचीनी पाउडर
  29. 1 छोटी चम्मचनमक
  30. काला नमक
  31. भुना जीरा पाउडर
  32. लाल मिर्च पाउडर
  33. धनिया पत्ती

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    वेज राइस बनाने के लिए चावल को धोकर छ्लनी में रख दें प्याज़ की लंबी लंबी स्लाइस में कट करेंगे गाजर,शिमला मिर्च को चॉपर में कट करें फिरिजर से मटर को निकाल लें कढाई गैस पे चढायें दो चम्मच घी डालें जब घी गरम हो जाये प्याज़ डाल दें

  2. 2

    भूनें फिर सारी सब्जियां डाल दें नमक डालें एक चम्मच चीनी भी डालें काजू किशमिश डाल दें फिर चावल भी डाल दें थोड़ी सी गरम मसाला भी डालें भूनें फिर जितना चावल है उसका डबल पानी डालें

  3. 3

    कुकर बन्द करें एक सिटी तेज आंच में ओर एक सिटी मिडिम आंच पर वेज राइस तैयार है धनिया पत्ती से गार्निश करें

  4. 4

    कढाई पनीर - कढाई पनीर बनाने के लिए पनीर को काट लें प्याज़ गाजर शिमला मिर्च टमाटर सभी को किउबस में कट करें फिर दो प्याज़ टमाटर हरी मिर्च लहसुन को चॉपर में महीन चोप करें

  5. 5

    एक पैन चढायें सभी मसाले को हल्का भून के मिक्सर में दरदरा पीस लें फिर उसी पैन में बेसन को भी भून कर पेलेट में निकालें अब पैन में तेल डालें पंचफोरन डालें और किउबस में कटी हुई सब्जियां डाल दें उसे हल्का भून कर निकालें

  6. 6

    फिर उसी पैन में दो चम्मच तेल डालें चोप की हुई प्याज़ और टमाटर डाल दें भूनें नमक हल्दी और दरदरी पिसी हुई मसाले डाल दें भुनी हुई बेसन भी डाल दें कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर भी डालें और पानी डालें जब पानी मे उबाल आ जाये पनीर डाल दें ढक दें पांच मिनट बाद ढक्कन हटायें कढाई पनीर तैयार है धनिया पत्ती से गार्निश करें

  7. 7

    खीरे की रायता- रायता बनाने के लिए हम ताजी दही लेंगे खीरे को छीलकर कद्दूकस कर लेगें दही में कद्दूकस किया हुआ खीरा डालें चीनी पाउडर डालें,थोड़ी सी नमक, काला नमक, भुना जीरा पाउडर, लाल मिर्च पाउडर डालें

  8. 8

    चम्मच से मिलायें । हरी मिर्च भी महीन काट कर मिलायें ऊपर से धनिया पत्ती से गार्निश करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Pushpa devi
Pushpa devi @cook_25565860
पर
Nawadih
खाना बनाना मुझे बहुत पसंद है और अपने बच्चो और परिवार को तरह तरह की रेसिपी बना कर खिलाने में मुझे और भी ज्यादा खुशी मिलती है।
और पढ़ें

Similar Recipes