कढ़ाई पनीर की सब्जी(kadhai paneer ki sabzi recipe in hindi)

Sushil jain
Sushil jain @Sushil99663

#box
#a

दूध के बिना तो पनीर बनना मुश्किल है तो मैंने पनीर बनाया है

कढ़ाई पनीर की सब्जी(kadhai paneer ki sabzi recipe in hindi)

#box
#a

दूध के बिना तो पनीर बनना मुश्किल है तो मैंने पनीर बनाया है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2बड़ा चमच मक्खन
  2. 2 चम्मचकाजू
  3. 2प्याज
  4. 150 ग्रामपामीी
  5. 2टमाटर
  6. 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर
  7. 11/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  8. 1 चम्मचगरम मसाला पाउडर
  9. चम्मचताजी मलाई
  10. 2 टुकड़ालौंग
  11. 1/2दालचीनी
  12. 1 छोटी चम्मचकाली मिर्च
  13. 2लौंग
  14. 1/2 इंचदालचीनी
  15. 2, सूखी लाल मिर्च
  16. स्वादानुसारनींबू रस
  17. स्वादानुसारधनिया पत्ती
  18. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सारे खड़े मसालों को मिक्स करें और पैन में ड्राई रोस्ट करके ठंडा करके मिक्सी में हल्का दरदरा पीस लें।

  2. 2

    ग्रेवी के लिए पहले प्याज़ टमाटर को रफ्ली चोप करें। पैन में तेल गरम करके इसमें जीरा तड़काएं। अब प्याज, अदरक हरी मिर्च डालकर भूनें। अब टमाटर डालें और नरम होने तक पकाएं। ठंडा करके मिक्सी में बारीक पीस लें।

  3. 3

    कढ़ाही में २ टेबल स्पून तेलया मक्खन गरम करके इसमें बारीक कटी हरी मिर्च और जिंजर जुलियन डालकर भूनें। अब प्याज़ और शिमला मिर्च डालकर 1 मिनट भूनें। अब हल्दी पाउडर और कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर मिलाएं।

  4. 4

    अब पिसी हुई ग्रेवी डालकर तेल छोड़ने तक भूनें।अब दही और 2 टेबल स्पून कढ़ाही मसाला डालकर मिक्स करें और थोड़ा पानी डालकर लो फ्लेम पर ढक कर पकाएं। नमक भी मिलाएं।तब तक दुसरी तरफ पैन में तेल डालकर पनीर क्यूब्स पर थोड़ा कढ़ाही मसाला डालकर दोनों साइड से हल्का हल्का हल्का भूनहरा धनिया से गार्निश करके गरम गरम ही नान, रोटी, पराठा या राइस के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sushil jain
Sushil jain @Sushil99663
पर

कमैंट्स

Similar Recipes