कढ़ाई पनीर (Kadai paneer recipe in hindi)

Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
Rewa (Madhya Pradesh )

#FEB #w3
#VD2023
कढ़ाई पनीर खाने में जितनी स्वादिष्ट लगती है बनाने में उतनी ही आसान है ,इसका लाजवाब स्वाद हर एक को भाता है इसमें पनीर के साथ शिमला मिर्च को कई खुशबुदार मसाले के साथ पकाया जाता है । इससे इसका स्वाद बहुत शानदार लगता है ।

कढ़ाई पनीर (Kadai paneer recipe in hindi)

#FEB #w3
#VD2023
कढ़ाई पनीर खाने में जितनी स्वादिष्ट लगती है बनाने में उतनी ही आसान है ,इसका लाजवाब स्वाद हर एक को भाता है इसमें पनीर के साथ शिमला मिर्च को कई खुशबुदार मसाले के साथ पकाया जाता है । इससे इसका स्वाद बहुत शानदार लगता है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4-5 सर्विंग
  1. 250 ग्रामपनीर
  2. 1शिमला मिर्च
  3. 3प्याज
  4. 3टमाटर
  5. 1 टुकड़ाअदरक का
  6. 5-6कली लहसुन की
  7. 2 बड़ी चम्मच तेल
  8. 1 टुकड़ादालचीनी का
  9. 2तेज पत्ता
  10. 2-3लौंग
  11. 2हरी इलायची
  12. 3-4काली मिर्च
  13. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  14. 1/2 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  15. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  16. 1 चम्मचगरम मसाला
  17. 2 चम्मचकसूरी मेथी
  18. 1 चम्मचजीरा
  19. स्वादानुसारनमक
  20. 1/2 कपमलाई

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    कढ़ाई पनीर बनाने के लिए सभी आवश्यक सामग्री को निकाल ले और शिमला मिर्च को चौकोर कट ले और और प्याज़ को भी चौकोर कट ले और बाकी की प्याज़ को टमाटर, लहसुन, अदरक के साथ पीस लें ।

  2. 2

    अब कढाई में तेल गर्म कर इसमें शिमला मिर्च और प्याज़ को हल्का फ्राई कर ले और अलग निकाल कर रख दें।

  3. 3

    अब कढाई में तेल गर्म कर जीरा, दालचीनी, तेज़ पत्ता,लौंग, इलायची डाल कर भूने और फिर टमाटर, प्याज, अदरक, लहसुन का पेस्ट मिलाएं और भून ले । अब इसमे लाल मिर्च, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर,गरम मसाला,नमक कर भूने जब तक मसाला तेल न छोड़ दे तब तक ।

  4. 4

    अब इसमे मलाई मिला ले और 1 कप पानी मिला कर पकाए ।

  5. 5

    अब इसमे पनीर और फ्राई फिर हुआ प्याज़ और शिमला मिर्च मिलाएं और पकाए ।

  6. 6

    अब इसमे कसूरी मेथी मिला लें । 5 मिनट तक ढका कर पकाए ।

  7. 7

    कढ़ाई पनीर को बाउल मे निकाल ले और ऊपर से पनीर कदूकस कर मिलाएं ।

  8. 8

    कढ़ाई पनीर को रोटी,तंदूरी रोटी या चावल के साथ परोसें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
पर
Rewa (Madhya Pradesh )

Similar Recipes

This recipe is also available in Cookpad United States: United StatesKadai Paneer