हार्ट शेप स्टफ दाल ढोकली (Heart shape stuff dal dhokli recipe in hindi)

Sonal Gohel
Sonal Gohel @sonal_cook_45
Surat Gujarat

#sh #com
दाल ढोकली एक गुजराती डिस है और मैने नॉर्मल दाल ढोकली से थोड़ी अलग बनाई है

हार्ट शेप स्टफ दाल ढोकली (Heart shape stuff dal dhokli recipe in hindi)

#sh #com
दाल ढोकली एक गुजराती डिस है और मैने नॉर्मल दाल ढोकली से थोड़ी अलग बनाई है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1घंटा
5 सर्विंग
  1. स्टफिंग के लिए:-
  2. 3-4उबले हुए आलू
  3. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  4. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  5. 1 चम्मचगरम मसाला
  6. स्वाद अनुसारनमक
  7. स्वाद अनुसारहरा धनिया
  8. 1/2 चम्मचनींबू का रस
  9. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  10. 1 कटोरीअरहर की दाल
  11. 1 कटोरीगेहूं का आटा
  12. 3 चम्मचबेसन
  13. 2 चम्मचतेल
  14. 1 चम्मचहल्दी
  15. तड़के के लिए:-
  16. 2-3 चम्मचतेल
  17. 2-3लौंग
  18. 1 टुकड़ादालचीनी
  19. 2-3सूखी लाल मिर्च
  20. 6-7करी पत्ता
  21. 1/2 चम्मच हींग
  22. 1कटा हुआ टमाटर
  23. 2 चम्मचइमली का पल्प
  24. 2 चम्मचगुड
  25. 1/2 कटोरीसिंग दाना

कुकिंग निर्देश

1घंटा
  1. 1

    सबसे पहले अरहर की दाल को कुकर में दो गिलास पानी डालकर उबलने दें। फिर एक बाउल में गेहूं का आटा तेल नमक बेसन और हल्दी डाल के ओखली का आटा गूथ लें।

  2. 2

    अब स्टफ़िंग के लिए एक बाउल में उबला हुआ आलू नमक लाल मिर्च गरम मसाला हल्दी नींबू का रस धनिया पाउडर और हरा धनिया डालकर अच्छे से मिक्स कर लें

  3. 3

    अब डोकरी के आटे में से रोटी बेल ले फिर हार्ट शेप कटर हार्ट शेप में कट कर ले।

  4. 4

    अब दोनों हार्ट शेप ढोकली के बिचमे स्टफिंग रखके साइड से सील कर ले। और सारी ढोकली बना ले।

  5. 5

    अब एक कड़ाही में तेल गर्म करें फिर उसमेंलौंग दालचीनी जीरा सरसों कड़ी पत्ता और हींग डालें फिर उसमें कटे हुए टमाटर डालकर सोते करें।

  6. 6

    अब उसमें उबली हुई अरहर की दाल डालें और एक गिलास पानी डालें फिर नमक लाल मिर्च पाउडर हल्दी पाउडर गरम मसाला इमली का पल्प गुड और सिंग दाना डाल के उबाल आने दें।

  7. 7

    अब उसमें स्टफ की हुई ढोकली डालकर 10 मिनट उबालें फिर धोकली थोड़ी पक जाए फिर गैस बंद कर दे।

  8. 8

    अब हार्ट शेप स्टफ दाल ढोकली को एक सर्विंग बाउल में निकाल कर उपर से हरा धनिया डालकर गरमा गरम सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sonal Gohel
Sonal Gohel @sonal_cook_45
पर
Surat Gujarat

Similar Recipes