नवाबी पनीर विथ लच्छा पराठा (nawabi paneer with lachha paratha recipe in hindi)

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Mumbai

#sh #com
नवाबी पनीर एक बहुत ही स्वादिष्ट और क्लासिक डिश हैं जो मखमली टेक्सचर से भरपूर होता हैं. कुछ साबुत मसालों, दही और दूध से बनने वाली पनीर की यह डिश बहुत ही जल्दी बन जाती है. किसी भी खास अवसर या जब मेहमान आने वाले हो तो आप यह जल्दी ही बनाकर तैयार कर सकते हैं.

नवाबी पनीर विथ लच्छा पराठा (nawabi paneer with lachha paratha recipe in hindi)

#sh #com
नवाबी पनीर एक बहुत ही स्वादिष्ट और क्लासिक डिश हैं जो मखमली टेक्सचर से भरपूर होता हैं. कुछ साबुत मसालों, दही और दूध से बनने वाली पनीर की यह डिश बहुत ही जल्दी बन जाती है. किसी भी खास अवसर या जब मेहमान आने वाले हो तो आप यह जल्दी ही बनाकर तैयार कर सकते हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
3 सर्विंग
  1. नवाबी पनीर की सामग्री••••••
  2. 250 ग्रामपनीर
  3. 8-10काजू
  4. 5-6बादाम
  5. 2छोटे चम्मच खसखस
  6. 1बड़ा प्याज
  7. 4कली लहसुन
  8. 1 छोटाटुकड़ा अदरक
  9. 1तेजपत्ता
  10. 1 टुकड़ादालचीनी
  11. 3छोटी इलायची
  12. 2लौंग
  13. 1 चम्मचजीरा
  14. 1 कपदूध
  15. 2 चम्मचदही
  16. 1 चम्मचकसूरी मेथी
  17. 1/3 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  18. 1/2 टी स्पूनचिली फ्लेक्सऑप्शनल
  19. 2 चम्मचबटर
  20. 1 चम्मचऑयल
  21. आवश्यकता अनुसारआवश्यकतानुसार हरी धनिया
  22. लच्छा पराठा •••••
  23. 1+1/2 कप गेहूं का आटा
  24. 3 चम्मचऑयल / घी (मोयन के लिए)
  25. स्वादानुसारनमक
  26. आवश्यकतानुसार पुदीना का क्रश
  27. आवश्यकतानुसार धनिया पत्ती
  28. आवश्यकतानुसार ऑयल/घी (पराठा सेकने के लिए)

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    नवाबी पनीर••••••
    सर्वप्रथम हम पनीर को क्यूब साइज में काट लेंगे. खसखस काजू और बादाम को 30 मिनट पहले पानी में भिगो देंगे. प्याज को छीलकर काट लेंगे. लहसुन और अदरक को छील लेंगे.

  2. 2

    खसखस और काजू बादाम को मिक्सी में महीन पीस लेंगे. इसी तरह प्याज, लहसुन, अदरक, हरी मिर्च को पीसकर उसका पेस्ट बना लेंगे. अभी सूखे और साबुत मसाले निकाल लेंगे.

  3. 3

    सॉस पैन मैं बटर डालकर गर्म करें फिर उसमें तेजपत्ता,लौंग,इलाइची जीरा आदि डालकर कुछ सेकेन्ड भूने फिर प्याज़ वाला पेस्ट डालकर चित्र अनुसार उसके कच्चापन निकल जाने तक भूने.

  4. 4

    अब दही डालकर कंटीन्यूसली चलाएं. 3 मिनट बाद दूध डालें और अच्छे से मिक्स करें.अब कालीमिर्च पाउडर को भी मिक्स करें.

  5. 5

    अब पनीर के पीस डालकर अच्छे से मिलाएं. 3 से 4 मिनट तक कवर करके पकाएं

  6. 6

    हाथों से क्रश करके कसूरी मेथी डालें और 2 मिनट तक कवर करके पकाएं. यहां मैंने चिली फ्लेक्सभी डाला है (चिली फ्लेक्सडालना ऑप्शनल है) नवाबी पनीर रेडी है|

  7. 7

    लच्छा पराठा••••••
    गेहूं के आटे में नमक,मोयन के लिए घी/ऑयल मिलाकर मध्यम नरम आटा गूंथे और 20 मिनट को रेस्ट के लिए रखें.

  8. 8

    आटे से लोई बनाये, एक लेकर बेले. अब उस पर घी/तेल लगाकर पुदीना का क्रश और सूखा आटा छिड़के. चित्र अनुसार कागज़ के पंखे की तरह फोल्ड करें (फोल्ड करना हैं रोल नहीं)

  9. 9

    फोल्ड होने के बाद जलेबी की तरह रोल करे. अब सामान्य पराठे की तरह बेलकर गर्म तवा पर डाले. दोनों तरफ से हल्का सेंके फिर घी लगाकर दोनो बाजू से दबाकर सेंक लेंगे |

  10. 10

    गरमा- गरम नवाबी पनीर और लच्छा पराठा तैयार है.

  11. 11

    सर्व करें और आनंद ले|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

Similar Recipes

This recipe is also available in Cookpad United States: United StatesNawabi Paneer with Lachha Paratha