शाही भिंडी (shahi bhindi recipe in Hindi)

Seema Raghav
Seema Raghav @foodiedoor

#sh #fav

भिंडी अलग अलग तरीक़े से बनाई जाती है , आज जो मैंने भिंडी बनाई वो है शाही भिंडी।
शाही भिंडी मसालेदार रेसिपी है, जिसमे प्याज़ लहसुन टमाटर के मसाले और दही का इस्तेमाल किया है ।
ये सब्ज़ी बहुत स्वादिष्ट बनती है।

शाही भिंडी (shahi bhindi recipe in Hindi)

#sh #fav

भिंडी अलग अलग तरीक़े से बनाई जाती है , आज जो मैंने भिंडी बनाई वो है शाही भिंडी।
शाही भिंडी मसालेदार रेसिपी है, जिसमे प्याज़ लहसुन टमाटर के मसाले और दही का इस्तेमाल किया है ।
ये सब्ज़ी बहुत स्वादिष्ट बनती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

३०-३५ मिनिट
५-६ लोग
  1. 750 ग्रामभिंडी
  2. 2बड़े प्याज़ बारीक कटे
  3. 4-5 कली लहसुन बारीक कटी
  4. 2 टमाटर बारीक कटे
  5. 1 इंच अदरक बारीक कटी
  6. 1बड़ा चम्मच पिसा धनिया
  7. 1 चम्मच लाल मिर्च
  8. 1/4 चम्मच हल्दी
  9. स्वादानुसारनमक
  10. 3 चम्मच तेल
  11. 3चम्मच दही
  12. 1/2 चम्मच ज़ीरा

कुकिंग निर्देश

३०-३५ मिनिट
  1. 1

    भिंडी को धो कर मध्यम आकार मै काट लें।

  2. 2

    कड़ाही मै १ चम्मच तेल डाल कर कटी भिंडी डाल देंगे,और १/४ चम्मच नमक भी डाल देंगे।अच्छी तरह से मिला कर ५-७ मिनिट तक पकाएँगे।
    हल्की सी पक जाने के बाद आँच से उतार देंगे।

  3. 3

    पक जाने के बाद भिंडी को प्लेट मै निकाल लेंगे।

  4. 4

    उस ही कड़ाही मै २ चम्मच तेल डाल देंगे, १/२ चम्मच ज़ीरा डाल कर अदरक और लहसुन भि डाल देंगे।

  5. 5

    अदरक, लहसुन थोड़ा भुन जाने के बाद कटा प्याज़ डाल कर भून लेंगे।

  6. 6

    प्याज़ भुन जाने के बाद कटा टमाटर डाल कर पका लेंगे।सभी सूखे मसाले भी डाल देंगे थोड़ा नमक और डालेंगे थोड़ा हम भिंडी भूनते समय भी डाल चुके है।

  7. 7

    मसाले डालने के बाद थोड़ा चलाते हुये पका लेंगे और ३ चम्मच दही डाल देंगे।तेल छोड़ने तक पका लेंगे।

  8. 8

    बाद मै भुनी भिंडी डाल कर चलाएँगे।
    २ कप पानी डाल कर ५ मिनिट और पकाएँगे।

  9. 9

    भिंडी की ग्रेवी थोड़ी गाढ़ी ही रखेंगे।

  10. 10

    भिंडी को रोटी या पराठे के साथ सर्व करेंगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Seema Raghav
Seema Raghav @foodiedoor
पर

Similar Recipes