गुजराती दाल ढोकली (Gujarati Dal dhokli recipe in hindi)

Rachna Bhandge
Rachna Bhandge @cook_20860090
Chandigarh

#ebook2020
#state7
गुजरात का मशहूर व्यंजन दाल ढोकली ये थोडी खट्टी और थोड़ी मीठी होती है पर खाने में लाजवाब होती है और बनाने में बहुत आसान बहुत कम तेल में बनी हुई और स्वास्थ्यवर्धक होती है तो आइए देखें गुजराती दाल ढोकली कैसे बनायें,

गुजराती दाल ढोकली (Gujarati Dal dhokli recipe in hindi)

#ebook2020
#state7
गुजरात का मशहूर व्यंजन दाल ढोकली ये थोडी खट्टी और थोड़ी मीठी होती है पर खाने में लाजवाब होती है और बनाने में बहुत आसान बहुत कम तेल में बनी हुई और स्वास्थ्यवर्धक होती है तो आइए देखें गुजराती दाल ढोकली कैसे बनायें,

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
4 लोगों के लिए
  1. 100 ग्रामतुअर डाल
  2. 2टमाटर
  3. 1निम्बू
  4. 3 छोटी चम्मच मूंगफली दान
  5. 2हरीमिर्च
  6. 10पत्ते मिथानीम
  7. 1 इंचअदरक कुत्ता हुआ
  8. 1 छोटी चम्मच गुड़
  9. 1 छोटी चम्मचधनिया पाउडर
  10. 1/2 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  11. 1/2 छोटी चम्मचमिर्च पाउडर
  12. स्वादानुसारनमक
  13. आटे के लिए
  14. 2 कटोरीगेहूं आटा
  15. स्वादानुसारनमक
  16. 1/2 छोटी चम्मच हल्दी पाउडर
  17. 1/2 छोटी चम्मचलालमिर्च
  18. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  19. 2 चुटकीहींग
  20. तड़के के लिए
  21. 2 छोटी चम्मचघी या तेल
  22. 1टुकड़ा दालचीनी
  23. 1/2 छोटी चम्मचराई
  24. 1/2 छोटी चम्मचजीरा
  25. 5-6मेथी दाना
  26. 3-4लौंग
  27. 2 चुटकीहींग
  28. 1-2सूखा लालमिर्च

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले दाल अछी तरह धो कर पाक ले

  2. 2

    अब दाल में पानी और हल्दी नमक मिर्च धनिया पाउडर डाल कर अछे से ब्लेंडर से मिला ले

  3. 3

    अब आप दाल को गैस पर चढ़ाए और उसमे टमाटर काट कर डाले मूंगफली डाले हरीमिर्च को काट कर डाले अदरक को कूट कर डाले और मिथानीम और गुड़ डाल कर उबाल आने दे फिर गैस को धीमा कर दे

  4. 4

    अब आप आटा लगा ले आटे में नमक और सभी सूखे मसाले मिला कर नरम आटा लगा ले

  5. 5

    अब आप आटे से लोई बनाकर रोटी जैसा बेल लें बहुत ज्यादा पतला नही बेलना है और अपनी पसंद के आकार में काट ले

  6. 6

    अब आप उबलती हुई दाल में एक एक करके रोटी के टुकड़ो को डाले और बीच बीच मे दाल चलाते भी रहे

  7. 7

    फिर 15 मिनट धीमी आंच पर ढंक कर पकाये और दूसरी तरफ तड़के की तैयारी करें

  8. 8

    तड़के का सभी सामान निकाल ले और छोटे पैन में घी या तेल गरम करे गरम होने पर सभी तड़के के समान को डाल दे और 1 मिनट चटकने से

  9. 9

    1 मिनट बाद आप तड़के को दाल ढोकली में डाले और अछे से मिला ले और आखिरी में नींबूरास मिला दे

  10. 10

    अब आपकी गुजराती दाल ढोकली बनकर तैयार है गरमा गरम खाये और खिलाये

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rachna Bhandge
Rachna Bhandge @cook_20860090
पर
Chandigarh

Similar Recipes