बेसन की बर्फी (besan ki barfi recipe in hindi)

Manju
Manju @manju2009
शेयर कीजिए

सामग्री

15 से 20 मिनट
6 लोग
  1. 200 ग्रामबेसन
  2. 100 ग्रामदेसी घी
  3. 150 ग्रामचीनी
  4. आवश्यकता अनुसारपानी
  5. थोड़ी सी कुटी इलायची
  6. थोड़े से ड्राई फ्रूट्स

कुकिंग निर्देश

15 से 20 मिनट
  1. 1

    एक पैन में बेसन डाल लीजिए।

  2. 2

    बेसन में धीरे-धीरे देसी घी डालकर मिलाएं।

  3. 3

    अब इस मिश्रण को धीरे -धीरे चलाते हुए मध्यम धीमी आंच पर तब तक पकाएं जब तक इसका रंग हल्का भूरा ना हो जाए।

  4. 4

    मिश्रण का रंग हल्का भूरा होने पर आंच को बंद करके और लगातार चलाते रहें क्योंकि अगर ऐसा नहीं करेंगे तो बेसन जल जाएगा।

  5. 5

    चाशनी तैयार करने के लिए एक पैन में चीनी डालें और चीनी से आधा पानी डालें।

  6. 6

    चाशनी को तब तक पकाना है जब तक उंगलियों के बीच लेने पर वह हल्की सी चिपचिपी महसूस ना हो।

  7. 7

    फिर चाशनी को ठंडा होने के लिए दो-तीन मिनट रखना है।

  8. 8

    फिर भुने बेसन में चाशनी डालकर धीरे-धीरे हिलाना है।

  9. 9

    एक प्लेट में घी लगाकर इस मिश्रण को डालें और अच्छे से सेट कर दे।

  10. 10

    मिश्रण के ऊपर कटे हुए ड्राइफ्रूट्स डाल दें और उनको हल्का-हल्का दबा दें

  11. 11

    अब 15 से 20 मिनट के लिए इस मिश्रण को पंखे के नीचे रख दें ताकि यह अच्छे से सेट हो जाए।

  12. 12

    अब आप इस बर्फी को अपने मनचाहे आकार में काट लीजिए आपकी स्वादिष्ट बेसन की बर्फी तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Manju
Manju @manju2009
पर

कमैंट्स

Similar Recipes