बेसन का चीला (Besan ka cheela recipe in Hindi)

Renu Panchal
Renu Panchal @renu231984
हरिद्वार

#box#a
आज मैंने सब्जियाँ डालकर बेसन के चीले बनाये है. ये हैल्थी और टेस्टी तो होते ही है. परन्तु इन्हे हमें सफर मे भी ले जा सकते है झटपट से तैयार हो जाते है.

बेसन का चीला (Besan ka cheela recipe in Hindi)

#box#a
आज मैंने सब्जियाँ डालकर बेसन के चीले बनाये है. ये हैल्थी और टेस्टी तो होते ही है. परन्तु इन्हे हमें सफर मे भी ले जा सकते है झटपट से तैयार हो जाते है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10मिनट
2-3सर्विंग्स
  1. 1बडी कटोरी बेसन
  2. 1प्याज बारीक़ कटा हुआ
  3. 1टमाटर बारीक़ कटा हुआ
  4. 1/2शिमला मिर्च बारीक़ कटी हुई
  5. 1/2 छोटी चम्मचलाल मिर्च
  6. 1/3छोटी चम्मच हल्दी
  7. स्वादानुसारनमक
  8. आवश्यकतानुसारऑयल

कुकिंग निर्देश

10मिनट
  1. 1

    सबसे पहले बेसन का घोल बनाएंगे. घोल मे गुठलियां नहीं होनी चाहिए.

  2. 2

    बेसन का घोल मे फिर हम सभी सब्जियों को बारीक़ काट कर डाल लेंगे और साथ ही नमक, मिर्च, हल्दी डाल देंगे.

  3. 3

    फिर तवा गरम होने पर हल्का सा ऑयल तवे पर ब्रश की सहायता से लगाएंगे और घोल को थोड़ा थोड़ा कर डालेंगे.

  4. 4

    घोल रोटी की शेप दे देंगे. और दोनों तरफ से अच्छी तरह सेंक लेंगे.

  5. 5

    हमारे बेसन चीले तैयार है सर्व करने के लिए इन्हे हमें सॉस, मीठी, तीखी चटनी या दही के साथ भी परोस सकते है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Renu Panchal
Renu Panchal @renu231984
पर
हरिद्वार
मुझे खाना बनाने की प्रेरणा और रुझान मेरी माँ से मिला है
और पढ़ें

Similar Recipes