सूखे आलू (sukhe aloo recipe in Hindi)

Dimple Sushil Malhotra
Dimple Sushil Malhotra @Dimple191
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
4 सर्विंग
  1. 4मीडियम साइज आलू
  2. 3टमाटर
  3. 1चम्मच नमक
  4. 1/2चम्मच हल्दी
  5. 1/2चम्मच धनिया पाउडर
  6. 1/4चम्मच काली मिर्च
  7. 1/4चम्मच अमचूर
  8. 1/4 चम्मच सब्ज़ी मसाला
  9. स्वाद अनुसारकसूरी मेथी
  10. 1/4 चम्मच लाल मिर्च
  11. आवश्यकतानुसारकुकिंग ऑयल
  12. 100 ग्रामधनिया बारीक़ कटा हुआ

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले आलू काट कर धो ले औऱ टमाटर कदूकास कर ले.

  2. 2

    अब कड़ाही मे कुकिंग ऑयल डाल कर थोड़ा जीरा डाले औऱ कदूकास करा हुआ टमाटर डाले औऱ अच्छे से भून ले.

  3. 3

    अब टमाटर पाक जाये तो रंग बदल जायेगा अब इसमें नमक, लाल मिर्च, हल्दी, सब्ज़ी मसाला औऱ धनिया पाउडर डाल कर अच्छे से मिक्स करें और थोड़ा पानी डाल दे

  4. 4

    अब इसमें आलू डाल कर अच्छे से पकाए.

  5. 5

    अब ढक कर कम शेक पर पकने दे औऱ चेक करते रहे. जब आलू नर्म हो जाए तो उसमे अमचूर काली मिर्च औऱ कसूरी मेथी औऱ धनिया बारीक़ काट कर डाल दे.

  6. 6

    त्यार है आपके सूखे चटपते आलू. पराठा या रोटी के साथ एन्जॉय करें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Dimple Sushil Malhotra
पर

कमैंट्स

Similar Recipes