सूजी चीज़ पिज़्ज़ा (suji cheese pizza recipe in Hindi)

Ruchi Chopra
Ruchi Chopra @Ruchi_Chopra

#box #b
ब्रेकफास्ट के लिए आज सूजी का पिज़्ज़ा बनाया जो एक बाउल में पूरा कम्पलीट ब्रेकफास्ट है इसमें ब्रेड ,सूजी नट्स, वेजिस, पनीर ओर दूध का पूरा कॉम्बिनेशन है जो आप के ब्रेकफास्ट को पूरा करता है ओर हेल्दी भी है ओर स्वाद में बहुत टेस्टी भी है

सूजी चीज़ पिज़्ज़ा (suji cheese pizza recipe in Hindi)

#box #b
ब्रेकफास्ट के लिए आज सूजी का पिज़्ज़ा बनाया जो एक बाउल में पूरा कम्पलीट ब्रेकफास्ट है इसमें ब्रेड ,सूजी नट्स, वेजिस, पनीर ओर दूध का पूरा कॉम्बिनेशन है जो आप के ब्रेकफास्ट को पूरा करता है ओर हेल्दी भी है ओर स्वाद में बहुत टेस्टी भी है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनीट
2 सर्विंग
  1. 1 कपसूजी
  2. 2आटा ब्रेड के स्लाइस
  3. 3/4 कपदूध
  4. 1शिमला मिर्च
  5. 1प्याज़
  6. 1टमाटर
  7. 1/2 कपमोजरेला डाइस चीज़
  8. 1/4 कपपनीर
  9. 4-4काजू बादाम
  10. 2अखरोट
  11. 1 छोटा चम्मचचिली फ्लेक्स
  12. 1 बड़ा चम्मचटोमेटो सॉस
  13. 1 बड़ा चम्मच चिली सॉस
  14. 1/2 चम्मचशेजवान सॉस
  15. 1/2 चम्मचओरिगैनो
  16. 1/2 चम्मचपार्सले
  17. 1/4 चम्मचकालीमिर्च पाउडर
  18. 1/4 छोटा चम्मचलालमिर्च पाउडर
  19. 2 चम्मचतेल / बटर
  20. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

10 मिनीट
  1. 1

    पहले ब्रेड के किनारे कट कर ले ओर प्याज,टमाटर और शिमलामिर्च को पतली पतली स्लाइस में काट ले

  2. 2

    एक बाउल में ब्रेड ओर दूध डाले फिर सूजी डाले ओर फिर सब को ब्लेडर में थोड़ा पानी ओर डाल कर ब्लेंड कर के पेस्ट बनाले

  3. 3

    काजू बादाम ओर अखरोट को मिक्सर में दरदरा पीस ले ओर सारे सॉस एक बाउल में मिक्स कर ले

  4. 4

    अब सूजी के पेस्ट में पीसे हुए नट्स,कालीमिर्च पाउडर नमक ओर लालमिर्च पाउडर डाले ओर अच्छे से मिक्स करे फिर बेकिंग पाउडर डाले ओर अच्छे से मिक्स करे

  5. 5

    अब एक पेन में थोड़ा से तेल या बटर डाले ओर सूजी का बैटर डाल कर गोल गोल चीले जैसा फैला ले(थोड़ा मोटा रखे) ओर कम आँच पर 1-2 मिनीट पकने दे फिर पलट दे ओर फिर उपर सॉस सब तरफ स्प्रेड करे

  6. 6

    अब मोजरेला चीज़ सब तरफ डाले ओर अब पतले कटे प्याज,टमाटर, शिमला मिर्च अरेंज करे ओर पनीर डाले फिर ऊपर चिली फलेक्स ओरिगैनो,पार्सले बुरक दे ओर ढक कर कम आँच पर 1-2 मिनीट पकने दे

  7. 7

    अब प्लेट में पिज़्ज़ा निकाल ले ओर पीस में कट करे

  8. 8

    लीजिये सूजी चीज़ पिज़्ज़ा तैयार है सॉस के साथ सर्व करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ruchi Chopra
Ruchi Chopra @Ruchi_Chopra
पर

Similar Recipes