ढाबे वाली दाल फ्राई तड़का (dhabe wali dal fry tadka recipe in Hindi)

Monica Anand
Monica Anand @monica_anand

ढाबे वाली दाल फ्राई तड़का (dhabe wali dal fry tadka recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 लोग
  1. 170 ग्रामअरहर/ तूर दाल
  2. 700 मिली लीटरपानी
  3. 1 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  4. 1 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  5. 1 छोटी चम्मचधनिया पाउडर।
  6. स्वादानुसारनमक
  7. 1बारीक़ कटा हुआ प्याज
  8. 1बारीक़ कटा हुआ टमाटर
  9. 1बारीक़ कटा हुआ हरा मिर्चा
  10. 1 छोटा चम्मचसाबुत जीरा
  11. 1/2 छोटा चम्मचहींग
  12. 1 बड़ा चम्मचदेसी घी

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    अरहर दाल ले और उसे 15 मिनट के लिए भिगोये।15 मिनट के बाद आप दाल को धोए व् कुकर में पानी के साथ तेज़ आंच पर रखे।
    अब उसमें लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, हल्दी पाउडर व् नमक मिलाये।अब ढक्कन बंद करे और सिंटी का इंतज़ार करे।

  2. 2

    2 सिंटी के बाद गैस धीमी करे, जिससे वो अच्छे से पक़ जाये।
    4 सिंटी के बाद गैस बंद करे और दाल को स्टीम में रहने दे।
    जब स्टीम निकल जाये तब ढक्कन खोलिए, दाल को अच्छे से चलाइए।
    आपकी दाल तैयार है।

  3. 3

    तेज़ आंच पर कड़ाही रखे और उसमें घी डालें।
    जब गरम हो जाये तब उसमें हींग डालें और फिर जीरा डालें।

  4. 4

    अब कटी हुई प्याज़ डेल और लाल होने का इंतज़ार करें।अब उसमें लाल मिर्च पाउडर, टमाटर व् नमक मिलाये और टमाटर को भुनने दे।अब हरा धनिया, हरा मिर्चा मिलाये और दाल डालें।आपकी ढाबे वाली दाल फ्राई तैयार है।गरम गरम परोसे।आप इसे रोटी व् चावल के साथ परोसे व् उत्तर भारतीय खाने का मज़ा ले।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Monica Anand
Monica Anand @monica_anand
पर

कमैंट्स

Similar Recipes