पाव भाजी मसाला खिचड़ी(paav bhaji masala khichdi recipe in hindi)

Ashika Somani
Ashika Somani @cook_29601319

कूकपैड में आपको ये रेसिपी बहुत ही पसंद आयेगा! #ebook2021 #week12

पाव भाजी मसाला खिचड़ी(paav bhaji masala khichdi recipe in hindi)

2 कमैंट्स

कूकपैड में आपको ये रेसिपी बहुत ही पसंद आयेगा! #ebook2021 #week12

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

३५ मिनट
  1. 80 ग्रामचावल
  2. 100 ग्राममूंग दाल
  3. स्वात अनुसार नमक
  4. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  5. 1 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  6. 11/2 चम्मचपाव भाजी मसाला
  7. 1/2 कपधनिया
  8. घी
  9. 1 चम्मचजीरा
  10. 2 चम्मचअदरक का पेस्ट
  11. 1 कपप्याज
  12. 1 कपटमाटर
  13. 1 कपगाजर
  14. 1/2 कपशिमला मिर्च
  15. 1 कपफूल गोभी
  16. 1 कपमटर
  17. 3हरा मिर्ची

कुकिंग निर्देश

३५ मिनट
  1. 1

    आप चावल औरमूंग दाल को डालकर अच्छे से धो ले फिर ३५ मिनिट के लिऐ छोड़ दें! एक कुकर में आप इसे डाल ले उसमें हल्दी पाउडर और नमक डालकर अच्छे से मिक्स करें और २ चिटी धीमी आंच में रख दे!

  2. 2

    आप सारे सब्जी बारीक काट ले! एक कड़ाई में घी गरम करे! उसमें जीरा, अदरक का पेस्ट डालकर अच्छे से मिक्स करें! फिर हरी मिर्ची डाले ! १ मिनट तक भूने! उसके बाद प्याज़ डालकर ब्राउन होने तक पकाइए! फिर टमाटर, शिमला मिर्च, फुल्लगोबी, मटर, गाजर डालकर अच्छे से मिक्स करें और स्वत अनुसार नमक डालकर सारे सब्जी सॉफ्ट होने तक पकाएं!

  3. 3

    सॉफ्ट होने के बाद उसमें हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, पाव भाजी मसाला डालकर, थोड़ा सा पानी डालकर अच्छे से मिक्स करे!२ मिनट के बाद उसमें खिचड़ी डाले और अच्छे से मिक्स करे!

  4. 4

    ५ मिनट के बाद उसमें १/२ कप धनिया ऊपर से डाल दे!

  5. 5

    हमारा पाव भाजी मसाला बनके तयार है अब इसे गर्म गर्म परोसे और आनंद उठाएं!

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ashika Somani
Ashika Somani @cook_29601319
पर

Similar Recipes