बेक्ड चॉकलेट केक (baked chocolate cake recipe in Hindi)

Mudra Shah
Mudra Shah @mudra111
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 150 ग्राममैदा
  2. 1 चम्मचबेकिंग पाउडर
  3. 1/2 चम्मचबेकिंग सोडा
  4. 1/4 कपदही
  5. 2 चम्मचडार्क चोको पाउडर
  6. 1 कपदूध
  7. 1 चमचऐसेंस
  8. 1/6 कपमक्खन
  9. 1/2 कपआइसिंग शुगर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले सभी सूखी सामग्री को 96 उसके बाद एक मिक्सिंग बाउल में मक्खन और आइसिंग शुगर ले और उसको क्रीम ही होने तक उसको फेटे

  2. 2

    फिर उसके अंदर दूध दही और सभी सूखी सामग्री थोड़ा-थोड़ा डालकर उसका अच्छा बैटर तैयार करें अभी ओवन को फ्री हिट करने के लिए रख दें फिर जिसमें केक बनाना है उसके नीचे बेकिंग करने की सीट आती है उसको लगाया और उसके ऊपर मक्खन लगा ले अगर आप असाही कसाई का प्रोडक्ट ले रहे हैं तो उसके ऊपर तेल लगाने की कोई जरूरत नहीं है।

  3. 3

    फिर उसको 20 किए मिनट के लिए वेट होने के लिए रख दें फिर चाकू डाल कर देखें अगर आपके तैयार सूखी आती है चाकू तो आपका केक तैयार है फिर उसका आधे घंटे के लिए ठंडा होने दें।
    तैयार है आपका केक।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mudra Shah
Mudra Shah @mudra111
पर

कमैंट्स

Similar Recipes