बेक्ड नान(baked naan recipe in hindi)

Reshma
Reshma @cook_28586258
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 250 ग्राममैदा
  2. 1 चम्मचबेकिंग पाउडर
  3. 1/4 चम्मचबेकिंग सोडा
  4. 1/2 कपदही
  5. 1कपदूध
  6. 1 चम्मचदूध पाउडर
  7. आधी रात नमक
  8. 1 चमचकलौंजी
  9. 1चमक कसूरी मेथी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सभी सूखी सामग्री को अच्छे से छलनी से छान लें ।फिर उसके अंदर दही दूध डालकर उसका आटागूंध ले। फिरआधे घंटे के लिए रख दें।

  2. 2

    अभी ओवन को प्री हीट करने के लिए रख दें फिर आटे को सूखे आटे की मदद से थोड़ा टेप करके बेल ले ।फिर ओवन की प्लेट में रखे और 10 मिनट के लिए कन्वैक्शन मोड़ पर बैक कर ले।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Reshma
Reshma @cook_28586258
पर

Similar Recipes