कटहल की सब्ज़ी (Kathal ki sabzi recipe in hindi)

Namita sharma
Namita sharma @cook_30793209
Himachal Pradesh
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
4 लोग
  1. 500 ग्रामकटहल
  2. 250 ग्रामतेल
  3. 2प्याज़ कद्दूकस किया हुआ
  4. 1टमाटर की प्यूरी
  5. 1 चुटकीहींग
  6. 1 चम्मचहल्दी
  7. स्वादानुसारनमक
  8. 1 चम्मचज़ीरा
  9. 1 चम्मचमेथी
  10. 1 चम्मचपीसा हुआ धनिया
  11. 1 चम्मचगर्म मसाला
  12. 2हरी मिर्च
  13. 1 कपपानी
  14. 1 चम्मचअजवाइन
  15. चुटकी भरकाली मिर्च

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    कटहल को सबसे पहले काट कर छोटे छोटे टुकड़ों में कर लें।इसको काटते समय हाथ मैं तेल लगा ले ।

  2. 2

    काटने के बाद इसको तलने के लिए कड़ाही में तेल डाल दे।तेल गर्म होते ही थोड़ा थोड़ा कटहल 2,3 बार करके डालें। रंग भूरा हो जाए तो निकल लें।

  3. 3

    अब प्रेशर कुकर में थोड़ा सा तेल डालें। तेल गर्म होते ही साबुतज़ीरा, मेथी डालें साथ में प्याज़ की प्यूरी डालें। फिर हल्दी, धनिया, गर्म मसाला, कटी हुई हरी मिर्च, हींग डालें।नमक, अजवाइन,काली मिर्च, टमाटर पयूरी डाल कर मसाले को अच्छी तरह भुन ले। जब मसला भुन जाये तो तले हुए कटहल को डाल दे ।और अच्छी तरह मिला लें।फिर एक कप पानी का डाल कर 2 सीटी लगा लें!
    फिर गर्म गर्म रोटी के साथ खाए कटहल को।
    अगर इस मैं दही लगा दिया जाए तो हम चावल के साथ भी खा सकते हैं!

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Namita sharma
Namita sharma @cook_30793209
पर
Himachal Pradesh

कमैंट्स

Asmita Rupani
Asmita Rupani @Tastelover_Asmita
Your all recipes are superb and delicious. You can check my profile and follow me if you wish.

Similar Recipes