आटा केक (atta cake recipe in Hindi)

Rinku Jain
Rinku Jain @cookwithrinku22

#AsahikaseiIndia
मैंने गेहूं के आटे से केक बनाया है जो बहुत ही हेल्दी है हमने उसको मिक्सी में इसलिए पिसा है ताकि गेहूं का आटा अच्छे से और बारीक हो जाए। हमने ईनोसोडा लिया है क्योंकि बेकिंग पाउडर और सादा सौदा नहीं लिया अगर इनपुट शार्ट नहीं है तो आप बेकिंग पाउडर और सोडा ले सकते हैं।

आटा केक (atta cake recipe in Hindi)

#AsahikaseiIndia
मैंने गेहूं के आटे से केक बनाया है जो बहुत ही हेल्दी है हमने उसको मिक्सी में इसलिए पिसा है ताकि गेहूं का आटा अच्छे से और बारीक हो जाए। हमने ईनोसोडा लिया है क्योंकि बेकिंग पाउडर और सादा सौदा नहीं लिया अगर इनपुट शार्ट नहीं है तो आप बेकिंग पाउडर और सोडा ले सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 कपगेहूं का आटा
  2. 1 कपदूध कम ज़्यादा हो सकता है
  3. 1 1/3 चम्मचईनो फ्रूट नमक
  4. 1 कपपीसी चीनी
  5. 11/2 चम्मचएसेंस कोइ भी
  6. 1/4 कपकोको पाउडर
  7. 3 चम्मचमेल्टेड मक्खन

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    बहुत ही आसान तरीके से हमने आटा केक बनाया है। सभी सामग्री मतलब सभी सूखी सामग्री को मिक्सी जार में डालें और अच्छे से उसको पीस ले ताकि सभी सामग्री अच्छे से मिक्स हो जाए। बीना सोडा के।

  2. 2

    उसके बाद उसके अंदर दूध, मेल्टेड मक्खन डाले और फिर से चरन करें ।दूसरी तरफ कढ़ाई को गर्म करने के लिए रख दें उसके अंदर नमक डालें अभी आपको जिस मे बनाना है उसके अंदर मक्खन लगाए जब कढ़ाई अच्छे से गर्म हो जाए तो मिक्सचर के अंदर ईनोसोडा डालकर अच्छे से मिक्स करें और टीन के अंदर बैटर को डालें।

  3. 3

    फिर कढ़ाई के अंदर 25 मिनट के लिए बेक होने दे।
    फिर अंदर टूथ पिक डाल कर चेक कर ले। अगर टूथपिक साथ निकलते तो आपका केक तैयार है ।उसको ठंडा होने दे। पुदीना पत्ती से गार्निश करें साइड में चीनी का पाउडर डालकर उसको सजाएं और परोसे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rinku Jain
Rinku Jain @cookwithrinku22
पर

Similar Recipes