मिक्स वेजिटेबल हांडवो (Mix vegetable handvo recipe in hindi)

Khushi deepa chugh
Khushi deepa chugh @khushideepachugh

#cwag
आज मैं आपके साथ एक ऐसी लाइट और क्रिस्पी डिश शेयर करना जा रही हूं,जो कि आप नाश्ते, लंच या शाम की छोटी भूख में किसी भी टाइम खा सकते हैं, जो खाने में बहुत ही टेस्टी लगती है।यह हर उम्र के लोगों के लिए हेल्दी है, क्योंकि इसमें सब्जियों का प्रयोग होता है और बहुत ही कम तेल में बनाई जाती है,आशा करती हूं ,आप सबको बहुत पसंद आएगी।

मिक्स वेजिटेबल हांडवो (Mix vegetable handvo recipe in hindi)

#cwag
आज मैं आपके साथ एक ऐसी लाइट और क्रिस्पी डिश शेयर करना जा रही हूं,जो कि आप नाश्ते, लंच या शाम की छोटी भूख में किसी भी टाइम खा सकते हैं, जो खाने में बहुत ही टेस्टी लगती है।यह हर उम्र के लोगों के लिए हेल्दी है, क्योंकि इसमें सब्जियों का प्रयोग होता है और बहुत ही कम तेल में बनाई जाती है,आशा करती हूं ,आप सबको बहुत पसंद आएगी।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 कपइडली बैटर
  2. 1/4 कप प्याज(बारीक बारीक कटा हुआ)
  3. 1/4 कपकद्दूकस किया हुआ घिया
  4. 1/4 कपपालक(बारीक बारीक कटी हुई)
  5. 1/4 कपकद्दूकस की हुई गाजर
  6. 2 टी स्पूनधनिया (बारीक बारीक कटा हुआ)
  7. 1 टी स्पूनचीनी
  8. 1 टी स्पूनहरी मिर्च
  9. 1/2 टी स्पूनलहसुन पेस्ट
  10. 1/4 टी स्पूनहल्दी
  11. 1/2 स्पूनलाल मिर्च
  12. स्वादानुसारनमक
  13. आवश्यकतानुसारपानी- बैटर को मिक्स करने के लिए
  14. 3-4 टी स्पूनतेल घी या बटर
  15. 1/2 टी स्पूनराई
  16. आवश्यकतानुसारसफेद तिल और चिली फ्लेक्स- टेस्ट पसंद हो तो लगा सकते है।

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले एक बाउल में इडली का बैटर घिया, प्याज,पालक, गाजर,धनिया,चीनी,हरी मिर्च,लहसुन पेस्ट,हल्दी लाल मिर्च, नमक मिला लें।

  2. 2

    बाउल में सब कुछ मिला कर थोड़ा सा पानी मिलाकर, बैटर को अच्छी तरह मिक्स कर लें।

  3. 3

    एक पैन में तीन से चार चम्मच घी,बटर या ऑयल डालकर गरम कर लें और राई डाल दे।

  4. 4

    तैयार गरम पैन में हांडवो का बैटर चार से पाँच कड़छी डाल दें।

  5. 5

    कम आँच पर दोनों तरफ से क्रिस्पी होने तक शेक लें।

  6. 6

    तैयार वेजिटेबल हंडवो को मनपसंद शेप में काट लें और धनिया पुदीने की चटनी या टमेटो केचप के साथ सर्व करें।

  7. 7

    (सफेद तिल ओर चिली फ्लेक्स पसंद हो तो और टेस्ट अच्छा लगता हो तो सजावट के लिए लगा सकते हैं)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Khushi deepa chugh
Khushi deepa chugh @khushideepachugh
पर

कमैंट्स

Similar Recipes