गाजर जेली डिलाइट (Gajar jelly delight recipe in hindi)

Hetal Shah
Hetal Shah @hetalcookingworld
Balasinor

#narangi
ये गाजर जेली डिलाइट इतनी टेस्टी है कि देखते ही खाने का मन करता है आप भी ट्राय करे

गाजर जेली डिलाइट (Gajar jelly delight recipe in hindi)

#narangi
ये गाजर जेली डिलाइट इतनी टेस्टी है कि देखते ही खाने का मन करता है आप भी ट्राय करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनिट
4 सर्विंग
  1. 250 ग्रामगाजर
  2. 2छोटे बाउल पानी
  3. 3 चमचकॉर्नफ्लोर
  4. 1/2बाउल चीनी (आपको ज्यादा मीठा पसंद हो तो आप ज्यादा ले सकते है)
  5. 1/4 चमचइलायची पाउडर

कुकिंग निर्देश

30 मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले गाजर को अच्छे से धो के छिलका निकाल कर काट ले ओर 2 गिलास पानी डाल कर उसको उबले जब तक गाजर सॉफ्ट ना हो जाए

  2. 2

    अब गाजर को पानी से अलग करे ओर मिक्सी मे क्रश कर के स्मुध पेस्ट बना लें

  3. 3

    अब एक कडाई में ये गाजर की पेस्ट डाले ओर उसमे चीनी डाले ओर जो गाजर को उबला वो पानी था उसमे कॉर्नफ्लोर डाले ओर मिक्स करके गाजर की पेस्ट मे डाले ओर मिक्स करे

  4. 4

    अब मिक्स करके गेस ऑन करके स्लो फ्लेम पर ही पकाए कंटिन्यू हिलाते रहें 10-12 मिनिट मे गाढ़ा हो जाएगा

  5. 5

    अब उसमे इलायची पाउडर डाले ओर मिक्स करे फिर से 3-4 मिनिट पकाए फोटो में दिखाया ऐसा गाढ़ा हो जाए तब एक थाली को ऑयल से ग्रीस करके उसमे ये गाजर का पेस्ट डाल के अच्छे से फेला दे ठंडा होने पर 2-3 घंटा फ्रीज में सेट होने के लिए रख दे

  6. 6

    अब अपनी मनपसंद सेप मे काट कर नारियल के बुरादे से कवर करे ऐसे सब रेडी कर ले

  7. 7

    अब सर्विंग प्लेट में निकाल कर सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Hetal Shah
Hetal Shah @hetalcookingworld
पर
Balasinor
मैं एक हाऊस वाइफ हु मुझे अलग अलग रेसिपी बनाना पसंद है आई लव कुकिंग
और पढ़ें

Similar Recipes