मार्बल केक (Marble cake recipe in hindi)

Nisha Pugalia
Nisha Pugalia @nishapugalia921
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 कपआटा
  2. 1/4 कपतेल
  3. 1 कपचीनी
  4. 1/2 टी स्पूनसोडा
  5. 1/2 टी स्पूनबेकिंग सोडा
  6. 1 टी स्पूनवनीला एस्सेन्स
  7. 2 कपदूध
  8. 2 टी स्पूनकोको पाउडर
  9. 1/2 टी स्पूनबेकिंग पाउडर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    केक बनाने के लिए एक बाउल मे आटा, दूध, तेल, बेकिंग पाउडर,बेकिंग सोडा, वेनीला एसेंसडालके केक का घोल बनाए।

  2. 2

    ये बनाए हुए घोल को आधा कर ले। एक घोल को वैसे ही रखे और दूसरे घोल मै कोको पाउडर डालकर उसे चाकलेटी कर ले।

  3. 3

    केक टिन ले उसमे तेल लगाए फिर सूखा आटा छिडक दे।

  4. 4

    केक टिन मे पहले वेनीला का घोल डाले फिर उसके ऊपर चॉकलेटी घोल डाले।इसी तरह सारा घोल डालना है वेनीला चॉकलेटी।घोल डालने के बाद तुथपिक से उसमे 8-9 लाइन बना ले।

  5. 5

    ओ.टी.जी. को 5मिनट प्री-हीट करके 25मिनट के लिए केक को बेक करे।

  6. 6

    मार्बल केक तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Nisha Pugalia
Nisha Pugalia @nishapugalia921
पर

Similar Recipes