मिनी चीज़ी पिज़्ज़ा कप (Mini cheesy pizza cup recipe in hindi)

Khushi deepa chugh
Khushi deepa chugh @khushideepachugh

#cwag
आज मैं आपको बची हुई रोटी से 'मिनी पिज़्ज़ा चीज़ी कप' की रेसिपी बताने जा रही हूं,जो खाने में तो हल्दी होगा ही, साथ ही साथ बिना मैदे से बनेगा और खासतौर पर बच्चों को बहुत पसंद आएगा,क्योंकि बच्चों को पिज़्ज़ा बहुत ज्यादा पसंद होता है। जल्दी से तैयार भी हो जाएगा।

मिनी चीज़ी पिज़्ज़ा कप (Mini cheesy pizza cup recipe in hindi)

1 कमेंट

#cwag
आज मैं आपको बची हुई रोटी से 'मिनी पिज़्ज़ा चीज़ी कप' की रेसिपी बताने जा रही हूं,जो खाने में तो हल्दी होगा ही, साथ ही साथ बिना मैदे से बनेगा और खासतौर पर बच्चों को बहुत पसंद आएगा,क्योंकि बच्चों को पिज़्ज़ा बहुत ज्यादा पसंद होता है। जल्दी से तैयार भी हो जाएगा।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 4-5रोटी (आप टोटिया रैप का भी प्रयोग कर सकते है)
  2. 1शिमला मिर्च (बारीक टुकड़ों में कटी हुई)
  3. 1प्याज (बारीक टुकड़ों में कटा हुआ)
  4. 1टमाटर बारीक टुकड़ों में कटा हुआ (बीज निकालकर)
  5. 1/2 कप पनीर(बारीक टुकड़ों में कटा हुआ)
  6. 1/2 कप कॉर्न
  7. स्वादानुसारनमक
  8. 1/4 टी स्पूनकाली मिर्च
  9. 4 - 5 टी स्पून पिज़्ज़ा सॉस(कम या ज्यादा अपनी पसंद के अनुसार)
  10. 50 ग्रामकद्दूकस पिज़्ज़ा चीज़
  11. आवश्यकतानुसारचिली फ्लेक्सऔर ओरिगैनो -पिज़्ज़ा कप पर डालने के लिए
  12. आवश्यकतानुसारबटर या ऑयल- पिज़्ज़ा मोल्ड्स को ग्रीस करने के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले मफ्फीन मौल्ड (कप केक) या जिसमें भी आपको मिनी पिज़्ज़ा कप बनाने हैं,उस ट्रे को ग्रीस कर ले और उस पर रोटी लगा दे।

  2. 2

    एक बाउल में बारीक कटी शिमला मिर्च, प्याज,कॉर्न,टमाटर,पनीर,पिज़्ज़ा सॉस नमक काली, मिर्च मिला ले।

  3. 3

    तैयार पिज़्ज़ा मिश्रण को रोटी के अंदर थोड़ा-थोड़ा भर दे।

  4. 4

    ऊपर से पिज़्ज़ा चीज़ डाल दे।

  5. 5

    ऑवन को 180 डिग्री पर 10 मिनट के लिए प्री हीट कर ले,

  6. 6

    प्री हीट ऑवन में तैयार पिज़्ज़ा ट्रे को 10 से 15 मिनट के लिए बेक कर ले। (या चीज़ मेल्ट होने तक बेक करे)

  7. 7

    तैयार मिनी पिज़्ज़ा कप पर चिली फ्लेक्स और ओरिगैनो डाल दे।

  8. 8

    गर्मा गरम टेस्टी 'मिनी पिज़्ज़ा चीजी कप' को सॉस के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Khushi deepa chugh
Khushi deepa chugh @khushideepachugh
पर

Similar Recipes