मार्बल केक (marble cake recipe in Hindi)

anjli Vahitra
anjli Vahitra @vahitra_anjli_21282
मुंबई

#ws4

केक बहुत बार बनाया है। मार्बल केक फर्स्ट टाइम बनाने की ट्राय किया है। जल्दी से बन जाती हैं।

मार्बल केक (marble cake recipe in Hindi)

#ws4

केक बहुत बार बनाया है। मार्बल केक फर्स्ट टाइम बनाने की ट्राय किया है। जल्दी से बन जाती हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिन्ट
3 सर्विंग
  1. 1 कपगेहूं का आटा
  2. 1/2 कपपाउडर सुगर
  3. 3/4 कपमिल्क
  4. 2 तेल
  5. 1/2 चम्मच बेकिंग पाउडर
  6. 1/4 चम्मच बेकिंग सोडा
  7. 3-4बूँद वनीला एसेन्स
  8. 2 चम्मच कोको पाउडर

कुकिंग निर्देश

30 मिन्ट
  1. 1

    बाउल में मैदा,बेकिंग सोडा,बेकिंग पाउडर छान लें।अब वनीला एसेंस डाले।अब तेल डालें।अब धीरे मिल्क डालके मिक्स करें।

  2. 2

    अब घोल के 2 हिस्से में बाट ले।अब एक हिस्से में कोको पाउडर डालकर मिक्स कर ले।

  3. 3

    अब केक टिन में बटर पेपर लगाए।अब ओवन को 160 डिग्री पर प्री हीट कर ले

  4. 4

    अब चमचे की मदद से एक बार चॉकलेट का घोल डाले।फिर वनीला का घोल डाले।जैसे फ़ोटो में दिखाया गया है।

  5. 5

    अब टूट पिक से डिज़ाइन करे।अब 160 डिग्री पर 20 से 25 मिन्ट तक बेक करे।

  6. 6

    मार्बल केक बनकर तैयार है।

  7. 7

    नोट -मिल्क जितना चाहिए उतना ही डाले

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
anjli Vahitra
anjli Vahitra @vahitra_anjli_21282
पर
मुंबई
मैं नई डिश को बनाने के लिए हमेशा तैयार रहती हूं।मुजे पसंद है।मैं सब से कुछ ना कुछ सीखने का प्रयास करती हूं।
और पढ़ें

Similar Recipes