नींबू शिकंजी(neembu shikanji recipe in hindi)

Sakshi Mittal
Sakshi Mittal @cook_30730334

थका हुआ महसूस कर रहे हैं तो रिफ्रेशमेंट के लिए बेस्ट ऑप्शन है..... नींबू शिकंजी।
#cwag

नींबू शिकंजी(neembu shikanji recipe in hindi)

थका हुआ महसूस कर रहे हैं तो रिफ्रेशमेंट के लिए बेस्ट ऑप्शन है..... नींबू शिकंजी।
#cwag

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१५ मिनट
१ -२लोग
  1. 1नींबू
  2. 2 ग्लासपानी
  3. 1 चम्मचभुना जीरा पाउडर
  4. स्वादानुसारकाला नमक
  5. स्वादानुसारचीनी
  6. कुछबर्फ के टुकड़े
  7. सजावट के लिए:
  8. आवश्यकतानुसारपुदीना की पत्तियों से शिकंजी को गार्निश करें।

कुकिंग निर्देश

१५ मिनट
  1. 1

    एक जग में दो गिलास पानी ले।

  2. 2

    नींबू को चाकू से दो टुकड़ों में काट लें।

  3. 3

    अब पानी में नींबू के टुकड़ों का रस निचोड़ ले।

  4. 4

    फिर नींबू पानी में भुना जीरा पाउडर, काला नमक और चीनी मिलाकर एक चम्मच से मिलाए।

  5. 5

    चीनी के घुलने तक चम्मच से नींबू पानी को चलाते रहे।

  6. 6

    अब शिकंजी को एक छलनी से छान कर गिलास में डालें।

  7. 7

    शिकंजी में बर्फ के टुकड़े डाल कर ठंडी ठंडी पिए और तरोताजा हो जाए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sakshi Mittal
Sakshi Mittal @cook_30730334
पर

Similar Recipes