पनीर की सब्जी(paneer ki sabzi)

Manisha bothra
Manisha bothra @Manishacooking
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

२० मिनट
४ लोग
  1. 200 ग्रामपनीर
  2. 2 चम्मचपनीर कद्दूकस किया गया
  3. 4टमाटर
  4. 3हरिमिर्ची
  5. टुकड़ाअदरक का
  6. 1/4 कपकाजू
  7. 4 चम्मचक्रीम
  8. 2 चम्मचबटर
  9. कसूरी मेथी
  10. 2 चम्मचनारियल बुरादा
  11. 1 चम्मचसाबुत जीरा
  12. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  13. 2 चम्मचधनिया पाउडर
  14. 1 चम्मचलालमीर्च पाउडर
  15. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  16. 2 चम्मचतेल
  17. नमक स्वादानुसार

कुकिंग निर्देश

२० मिनट
  1. 1

    एक कढ़ाई में तेल डालेंगे तेल जब गरम होजाए तब उसमे टमाटर,हरिमिर्च,अदरक,काजू,नारियल बुरादा डालकर फ्राई करेंगे,थोड़ा सा नमक और पानी भी डालेंगे और टमाटर गलने तक पकालेंगे।

  2. 2

    टमाटर के मिश्रण को एक प्लेट में निकालकर ठंडा करेंगे और फिर मिक्सर जार में डालकर पिसलेंगे।

  3. 3

    कढ़ाई में बटर और तेल डालेंगे तेल जब गरम होजाए तब पीसा हुआ पेस्ट डालेंगे उसमे सारे मसाले डालेंगे और थोड़ा सा पानी डालकर ५ मिनट तक पकने देंगे।

  4. 4

    फिर इसमें कद्दूकस किया हुआ पनीर और क्रीम डालेंगे और मिक्स करेंगे फिर इसमें बड़े टुकड़ों में कटे हुए पनीर और कसूरी मेथी डालकर ५ मिनट तक और पकने देंगें।

  5. 5

    अब हमारी पनीर की सब्जी तैयार है खाने के लिए इसे थोड़ा सा मलाई और कसूरी मेथी से सजाकर परोसेंगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Manisha bothra
Manisha bothra @Manishacooking
पर

Similar Recipes