पाव भाजी (pav bhaji recipe in Hindi)

Rimpi
Rimpi @rimpi400
शेयर कीजिए

सामग्री

30, मिनट
2लोग
  1. 1 कटोरीफूलगोभी
  2. 1 कटोरीपत्ता गोभी
  3. 1 कटोरीहरे ताजे मटर
  4. 1 कटोरीकटी हुई दूधी
  5. 1बैंगन(बैंगन को छीलकर डालें)
  6. 1शिमला मिर्च
  7. 3आलू
  8. 3बड़े टमाटर
  9. 2हरी मिर्च
  10. आवश्यकतानुसार हरा धनिया
  11. 1 चम्मचपाव भाजी मसाला
  12. स्वाद अनुसारनमक
  13. 1बड़ी चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  14. 1 चुटकीहल्दी
  15. 1 चम्मचजीरा
  16. 2 -3 प्याज़-कटे हुवे
  17. 1नींबू
  18. आवश्यकतानुसार बटर
  19. आवश्यकतानुसार तेल

कुकिंग निर्देश

30, मिनट
  1. 1

    सारी सब्जियों को अच्छे से धो कर उनको छीलकर छोटे छोटे टुकड़ों में काट लें अब कुकर का ढक्कन लगाकर चार से पांच सिटी ले अब कुकर को खोल कर सारी सब्जियों को मैश कर दे

  2. 2

    कढ़ाई में पहले बटर और तेल डालकर थोड़ा सा गर्म हो जाए जीरा डालें उसके बाद कटी हुई प्याज़ हरी मिर्च डालें अब उसमें पाव भाजी मसाला लाल मिर्च पाउडर हल्दी डालकर तुरंत ही उसके बाद टमाटर डाल दें जैसे मसाले जले नहीं कलर बहुत ही प्यारा लगेप्याज टमाटर सॉफ्ट हो जाए उसके बाद सब्जियां डालें नमक डालकर अच्छे से मिक्स करके धीमी आंच पर 10 मिनट तक रखें पावभाजी में से तेल देखने लगे एक नींबू निचोड़ कर डालें

  3. 3

    उसके बाद गैस बंद करके ऊपर से हरा धनिया प्याज़ डालें पाव भाजी के ऊपर से बटर डाल सकते हैं अब आप की पाव भाजी बनकर तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rimpi
Rimpi @rimpi400
पर

कमैंट्स (2)

Similar Recipes