चटपटि भेल (chatpati bhel recipe in Hindi)

 Chef Richa pathak.
Chef Richa pathak. @cook_22770864
Aurangabad

#WK :------ दोस्तों बाहर का कुछ चटपटा खाना किसे नहीं अच्छा लगता, पर एक तो करोना और दूसरें में बारिश। अब किया क्या जाए, तो चले ये आपकी मुश्कील मिनटों में दुर करते हैं,जो बिल्कुल बजार की खोमचे वाली चट पटि भेल,आपकी तबियत ठीक कर दे।

चटपटि भेल (chatpati bhel recipe in Hindi)

#WK :------ दोस्तों बाहर का कुछ चटपटा खाना किसे नहीं अच्छा लगता, पर एक तो करोना और दूसरें में बारिश। अब किया क्या जाए, तो चले ये आपकी मुश्कील मिनटों में दुर करते हैं,जो बिल्कुल बजार की खोमचे वाली चट पटि भेल,आपकी तबियत ठीक कर दे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
4सदस्य के लिए
  1. 3 कपमुर्मुरे (मुढी)
  2. 1 कपरोस्टेड राधा चना
  3. 1 कपभुना सिंग दाना
  4. 1 कपचना चुर
  5. 1 कपबारीक कटी हुई प्याज
  6. 1 कपबारीक कटी हुई धनिया
  7. 1 कपभुना मखाना
  8. 1 कपतला हुआ आलू चिप्स
  9. 1 कपमैदे का नमकपारे
  10. 1 कपमिक्सचर
  11. 1 कपरोस्टेड़ चुरा (पोहा)
  12. 2 कपउबले और छोटे कटे हुए
  13. 1/2 कपअंकुरित चना
  14. 4 चम्मचनींबू का रस
  15. आवश्यकतानुसारबारीक कटी हुई हरी मिर्च
  16. अन्य सामग्री
  17. 2 चम्मचलवण भास्कर चूर्ण
  18. 2 चम्मचकाला नमक
  19. 4 चम्मचइमली की मीठी चटनी
  20. 4 चम्मचटोमेटो केचप
  21. 1/2 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  22. 1 चम्मचचाट मसाला
  23. 1/2 छोटी चम्मचअमचूर
  24. स्वादानुसार नमक

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    चित्र के अनुसार सभी सामग्री को एकत्र कर लें।

  2. 2

    अब मुर्मुरे में चुरा,चना,सिंग दाना,मखाना,नमकपारे, मिक्सचर, चना चुर यानी पहले सुखे सामग्री को मिला ले।

  3. 3

    अब मसाले की सामाग्री मिलाले,उसके बाद आलू,प्याज,धनिया और मिर्च को मिला ले।

  4. 4

    अब चटनी,नींबू का रस और सॉस मिला ले।

  5. 5

    अब इसे कागज की कोन में भर कर रख ले।

  6. 6

    अब चट-पटि खोमचे वाली भेल तैयार हैं,इसे सर्व करें और आनंद लें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
 Chef Richa pathak.
Chef Richa pathak. @cook_22770864
पर
Aurangabad
work is worship.
और पढ़ें

Similar Recipes