ब्राउन ब्रेड हॉट चीज़ पिज़्ज़ा (brown bread hot cheese pizza recipe in Hindi)

Charu Wasal
Charu Wasal @cook_29121908

हॉट चीज़ पिज़्ज़ा झटपट से बनने वाली रेसिपी है यह बहुत ही आसान और हेल्दी है। मेरे बच्चे तो पिज़्ज़ा के दीवाने हैं।#rb

और पढ़ें
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
दो सर्विंग
  1. 4ब्राउन ब्रेड स्लाइस
  2. 4चीज़ स्लाइस
  3. 4 चम्मचपिज़्ज़ा सॉस
  4. स्वाद अनुसारनमक
  5. स्वादानुसारकाली मिर्च
  6. 1 कटोरीबारीक कटी सब्जियां
  7. आवश्यकतानुसारप्याज,गाजर,बीन्स,टमाटर शिमला मिर्च,, बेबी कोन, स्वीट कोन
  8. 1 चम्मचचिल्ली फ्लेक्स
  9. 1 चम्मचओरिगैनो

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले सारी सब्जियों को बारीक बारीक काट लीजिए जैसे प्याज,गाजर,बीन्स,टमाटर शिमला मिर्च,, बेबी कोन, स्वीट कोन उसके बाद इसमें स्वादानुसार नमक और काली मिर्च डालकर एक साइड में रख दीजिए।

  2. 2

    अब 1 ब्रेड का स्लाइस लीजिए और एक तरफ 1 बड़ा चम्मच पिज़्ज़ा सॉस को फैला दीजिए। फिर उसके ऊपर चीज़ स्लाइस लगा दीजिए ।अब ब्रेड के ऊपर सब्जियों का मिक्सचर डालिए। बाकी ब्रेड बनाने के लिए यही प्रकिया दोहराएं।

  3. 3

    अब ब्रेड के उपर अपनी इच्छानुसार चीज़ को कद्दूकस करे।

  4. 4

    और ब्रेड पिज़्ज़ा को लगभग 5 मिनट ग्रिल करने के लिए रख दीजिए। गरमा गरम हॉट चीज़ पिज़्ज़ा तैयार है। अब इसके ऊपर चिली फ्लेक्सऔर ओरिगैनो डालें और गर्मागर्म सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है

द्वारा लिखी

Charu Wasal
Charu Wasal @cook_29121908
पर

Similar Recipes