खस्ता कचौड़ी(khasta kachori recipe in hindi)

Shashi jasuja
Shashi jasuja @Shashi405
शेयर कीजिए

सामग्री

आधा घंटा
चार व्यक्ति
  1. ढाई सौ ग्राम मैदा
  2. 1 छोटापैकेट मूंग की दाल नमकीन
  3. 4काली मिर्च
  4. तेल
  5. 1/2 चम्मचनमक
  6. 1/2अजवाइन
  7. 2लाल मिर्च
  8. 1/2चाट मसाला
  9. चुटकीभर नमक

कुकिंग निर्देश

आधा घंटा
  1. 1

    सबसे पहले मैदा ले उसमें नमक अजवाइन और घी डालकर के एक सखत आटा गूंद लें
    और बाजार की तैयार मूंग की दाल की नमकीन के अंदर दो मिर्च काली मिर्च चाट मसाला और नमक मिक्सी में पीस करके खड़े मसाले की तरह इस में मिलाकर के भरावन तैयार कर ले

  2. 2

    अब इसकी 6 मध्यम आकार की लोई बनाएं और लोहे को एक कटोरी की शेप देकर के हथेली पर रखें और उसके अंदर भरावन जो नमकीन वाला तैयार किया है आधा चम्मच वह डाल करके पोटली की तरह अंगूठे की मदद से इस को बंद करें

  3. 3

    ऐसे ही सारी कचोरिया तैयार कर लें

  4. 4

    अब कढ़ाई में तेल गर्म करें जब तेल गरम हो जाए तो इसमें कचौड़ी तलना शुरू करें कचौड़ी को मंदी आंच पर तले ताकि वह करारी हो और अंदर तक सीक जाएं कच्ची ना रहे

  5. 5

    इसी प्रकार सारी कचौड़ी यों को तल्ले

  6. 6

    अब तैयार खस्ता को आलू मटर की सब्जी के साथ परोसें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Shashi jasuja
Shashi jasuja @Shashi405
पर

Similar Recipes