मूंग दाल की खस्ता कचौड़ी (Moong dal ki khasta kachori recipe in Hindi)

Priyanka Bhadani
Priyanka Bhadani @priya_91318
हैदराबाद
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
4 लोग
  1. 4 छोटे कप मैदा
  2. 2 छोटे कप भिगे मूंग की दाल
  3. 2 चम्मचसौफ
  4. 1 चम्मचजीरा
  5. 1 चम्मचमिर्च पाउडर
  6. 1/2 चम्मचहल्दी
  7. 1 चम्मचअमचूर/चाट मसाला
  8. 1/2 छोटाकाला नमक
  9. 1 चम्मचसफेद नमक
  10. 1/2 छोटा चम्मचगरम मसाला
  11. 4 चम्मचघी/ रिफाइंड मोयन के लिये
  12. 1 छोटा चम्मचअजवाइन
  13. 1/2 छोटा चम्मचकलौंजी
  14. 2-4लाल साबुत मिर्च
  15. 4 चम्मचसाबुत धनिया
  16. 1/2 कपबेसन
  17. 1 चम्मचसाबुत काली मिर्च
  18. आवश्यकतानुसार तलने के लिये रिफाइंड या घी

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले मैदे मे स्वादानुसार नमक,अजवाइन,कलौंजी,मोयन(घी या रिफाइंड) डाल कर मिक्स करे।अब इसे थोड़ा - थोड़ा पानी डाल कर नरम आटा लगा ले।

  2. 2
  3. 3

    अब इसे दस मिनट गीले कपडे से ढक कर रखे।अब मिक्सी जार मे दाल डाल कर दरदरा पीस ले।

  4. 4

    अब फिर से एक मिक्सी जार में साबुत धनिया,सौफ,जीरा,साबुत लाल मिर्च, काली मिर्चडाल कर दरदरा मसाला बना ले।अब पैन मे तेल या घी गर्म करे।मसाला डाल कर धीमी आंच पर भूने।

  5. 5

    अब बेसन डाल कर धीमी आंच पर भूने अब दरदरि पीसी दाल डाल दे।

  6. 6

    अब हल्का भुन जाने पर हल्दी,मिर्च पाउडर,चाट मसाला,गरम मसाला,काला नमक,सफेद नमक डाल कर भूने।मिश्रण को थोड़ा ठंडा करे।

  7. 7
  8. 8

    अब एक कड़ाही में रिफाइंड या घी गर्म करे।मैदे की एक लोई लेकर दाल मिश्रण भरे।चारो तरफ से लोई घुमाते हुए बन्द करे।अब बीच मे हल्के हाँथ से दबाते हुए फैलाए।और सुनहरा होने तक मध्यम आंच पर तले।

  9. 9

    तैयार है मूंग दाल की खस्ता कचौड़ी।चटनी के साथ परोसे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Priyanka Bhadani
Priyanka Bhadani @priya_91318
पर
हैदराबाद

Similar Recipes