राज कचौड़ी (Raaj kachori recipe in Hindi)

Sejjal Chandwani
Sejjal Chandwani @SejjalChandwani
Jabalpur
शेयर कीजिए

सामग्री

1घंटे
1व्यक्ति
  1. 1 कपमैदा –
  2. 1/4 कपसूजी –
  3. 2 चुटकीबेकिंग सोडा –
  4. आवश्यकतानुसारखाद्य तेल – तलने के लिए
  5. 1 कटोरीउड़द दाल की पकौड़ी (पानी में भीगी हुई) –
  6. 1 कटोरीउबले आलू (छोटे छोटे कटे हुए) –
  7. 1 कटोरीमूंग या चना
  8. 250 ग्रामदही (फैटा हुआ)
  9. स्वादानुसारभुना हुआ जीरा
  10. स्वादानुसारकाला नमक
  11. स्वाद अनुसारलाल मिर्च (पाउडर)
  12. स्वादानुसारमीठी चटनी
  13. स्वादानुसारहरी चटनी
  14. स्वादानुसारसेव भुजिया
  15. 1प्याज कटा हुआ
  16. 1टमाटर
  17. स्वाद अनुसारचाट मसाला

कुकिंग निर्देश

1घंटे
  1. 1

    मैदा सूजी और बेकिंग सोडा को एक बर्तन में मिक्स कर लीजिये।मिक्स्चर में घी का मोयन मिला कर पानी की सहायता से पूरी की तरह सख्त आटा गूँथ लीजिये और आटे को मसाला-मसाला कर नरम कर लीजिये

  2. 2

    गूथे हुए आटे की छोटी-छोटी लोइयां तोड़ कर ढक कर रख दीजिये।एक लोई लीजिये और सूखे मैदे की सहायता से कचौड़ी के आकार में गोल बेल लीजिये

  3. 3

    अब हम बेली हुई कचौड़ी को गरम तेल में डाल देंगे और फिर जैसे ही कचौड़ी फूल जाएगी गैस हल्की कर देंगे,कचौड़ी को गोल्डन ब्राउन होने तक तल लेंगे, और कचौड़ी को ठंडा होने के लिए रख देंगे।

  4. 4

    कचौड़ी के ठन्डे होने के बाद उसे बीच में से तोड़ लीजिये और सबसे पहले दाल की पकौड़ी इसमें डालेंगे और फिर आलू के टुकड़े, उबले हुए चने, भुना हुआ जीरा, काला नमक, सादा नमक, लाल मिर्च पाउडर, हरी चटनी, मीठी चटनी से कचौड़ी को भर देंगे।

  5. 5

    ऊपर से प्याज़ डालेंगे फिर टमाटर डालेंगे चाट मसाला दालकार भरी हुई राज कचौड़ी को फेंटे हुए दही और सेव भुजिया से गार्निश कर आप अपने परिवार और मेहमानों को सर्व करके स्वयं भी इसके अनमोल स्वाद का आनंद लीजिये।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sejjal Chandwani
Sejjal Chandwani @SejjalChandwani
पर
Jabalpur
Make easy food and tasty
और पढ़ें

Similar Recipes