रसमलाई (rasmalai recipe in Hindi)

Prerana Gupta
Prerana Gupta @PreranaGupta
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 5-6 कपगाय का दूध
  2. 2 कपचीनी
  3. 3-4 ग्राम(खट्टा उत्पाद) टाटरी
  4. 3-4 ग्राम(खट्टा उत्पाद) टाटरी
  5. 1/2 चम्मचकॉर्नफ्लोर
  6. 1/2 चम्मचमैदा
  7. स्वाद अनुसारकेसर की लड़ी
  8. आवश्यकतानुसारगार्निश करने के लिए: पिस्ता, हल्का उबला बादाम,
  9. आवश्यकतानुसार(बिना चीनी के कंडेन्सड मिल्क को 1 मिनट के लिए पकाए) रबड़ी​

कुकिंग निर्देश

  1. 1

     थोड़ा गर्म पानी करके पिस्ता को ब्लांच कर लें। इन्हें कुछ देर उबाल लें। एक बार जब स्किन नरम और फूली हुई दिखने लगे तो इसे आंच से उतार लें। इसे ठंडा करके इन्हें छीले और स्लाइस कर लें।

  2. 2

    इसी तरह बादाम को भी ब्लांच करने के बाद ​छील लें। जब ये ठंडे हो जाएं तो इनको भी स्लाइस कर लें।

  3. 3

    एक पैन में बराबर मात्रा में पानी और चीनी डालें।
    जब चीनी पूरी तरह घुल जाए तो यह गाढ़ा हो जाएगी और गैस को बंद कर दें।

  4. 4

    एक बार दूध ठंडा हो जाएं तो 1 कप पानी में टाटरी मिक्स करके इसमें डालें।
    इसे धीरे से दूध में डाले और लगातार चलाते रहें।
    जब दूध फट जाए तो इसमें बर्फ का ठंडा पानी डालें। इसके बाद किनारों से दूध को इक्कठा करें।

  5. 5

    मलमल के कपड़े की मदद से इस दूध को छानकर दूसरे बर्तन में निकाल लें।
    इसका सारा पानी निकाल लें।
    छैना में कॉर्नफ्लोर और मैदा मिलाकर डो तैयार कर लें।
    इसकी छोटी बॉल्स बनाकर का पतला कर लें।

  6. 6

    अब आपको रसमलाई का सिरप बनाना है जिसमें रसमलाई को भीगोना है। एक कप से कम पानी में एक कप चीनी को डालकर गर्म करें। इस बार चाशनी पहले वाली चाशनी से ज्यादा गाढ़ी होगी।
    जब चाशनी में उबाल आने लगे तो इसमें 2 बड़े चम्मच रीठा पानी डालें।
    अब रसमलाई को आराम से चाशनी में डालें।

  7. 7

    एक बार जब इसमें झाग आने शुरू हो जाएं तो चम्मच की मदद से इसे हल्के से दबाएं इससे झाग दब जाएंगे और रसमलाई ऊपर आ जाएगी।
    कुछ देर बाद इसमें थोड़ा सा उबला हुआ पानी डालें।
    जब सारे झाग बैठ जाए तो सभी रसमलाई को निकालने के बाद जो पहले चाशनी बनाई थी उसमें डाल दें।
    थोड़ा सा दूध गर्म करें। याद रहे इसे ​उबालना नहीं हैं।

  8. 8

    इसमें थोड़ा सा केसर डालें।
    सभी रसमलाई को चाशनी से निकाल कर दूध में डालें।
    मिलाएं और निचोड़कर प्लेट में निकाल लें ।
    रबड़ी पिस्ता और बादाम से गार्निश करके सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Prerana Gupta
Prerana Gupta @PreranaGupta
पर

Similar Recipes