रसमलाई(rasmalai recipe in hindi)

jamuna gopal
jamuna gopal @jamunaGopal
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
4 सर्विंग
  1. 11/2 बड़ा चम्मचनींबू का रस-
  2. 1 चुटकीकेसर-
  3. आवश्यकतानुसारकटे हुए बादाम और पिस्ता- गार्निश के लिए
  4. 1 1/2 कपचीनी -
  5. 4इलायची-

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले गैस पर पैन चढ़ाएं. इसमें दूध गर्म करें. जब इसमें उबाल आने लगे तब नींबू का रस मिलाएं और दूध को गाढ़ा होने दें. एक कपड़े का इस्तेमाल करके गाढ़ा दूध निकाल दें और नींबू के रस से छुटकारा पाने के लिए इसे पानी से धो लें.

  2. 2

    छैना तैयार हो चुका है. दूसरी तरफ, बचे हुए एक लीटर दूध को अलग पैन में गर्म करें. फिर इसमें केसर, चीनी, कटे हुए बादाम और इलायची पाउडर मिलाएं और दूध को आधा होने तक उबालें. अब छैना को सॉफ्ट आटे की तरह गूंथें. फिर, इस मिश्रण से छोटी-छोटी शेप की बॉल्स बना लें और इन्हें अपनी हथेलियों से दबाएं.

  3. 3

    फिर एक पैन में चार कप पानी गर्म करें और इसमें डेढ़ कप चीनी डालें. इसे उबाल लें. जब चीनी का पानी उबलने लगे, तब उसमें तैयार की हुई बॉल्स डालें और कुछ मिनट तक पकने दें. कुछ मिनटों के बाद, बॉल्स को बाहर निकालें और उन्हें दूध के मिश्रण के बॉउल में डाल दें जो आपने पहले तैयार किया था.

  4. 4

    लीजिए आपकी यमी रसमलाई तैयार है. अब इसे रात भर के लिए फ्रिज में डालकर ठंडा करें.

  5. 5

    कटे हुए ड्राई फ्रूट्स के साथ गार्निश करें और सर्व करें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
jamuna gopal
jamuna gopal @jamunaGopal
पर

कमैंट्स

Similar Recipes