रसमलाई (Rasmalai recipe in Hindi)

ANJANA GUPTA
ANJANA GUPTA @AnjanaKiRasoi

#family #mom (मेरी माँ का सबसे ज्यादा फेब्रेट मिठाई)

रसमलाई (Rasmalai recipe in Hindi)

#family #mom (मेरी माँ का सबसे ज्यादा फेब्रेट मिठाई)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
  1. 1 लिटर टोंड मिल्क
  2. 3 चमचविनेगर
  3. 300 ग्रामचीनी
  4. 1/2 कटोरीकाजू बादाम ऑर पिस्ता बारिक कटी हुई
  5. 1 लीटरफूल क्रीम मिल्क रबड़ी के लिए
  6. 2 कटोरीचीनी
  7. 1 चमचइलायची पाउडर

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले टोंड दूध को उबाले जब दूध उबल जाए तो गैस बंद कर दें 5 मिनट दूध को ठंडा होने दे फिर एक कप मे 2 चमच विनीगर या नीबू का रस ओर सामान मात्रा में पानी मिलाकर थोड़ा थोड़ा दूध में डाले ऑर चलाते रहे दूध फट जाएगी

  2. 2

    फिर पनीर को छलनी में छान लें ऑर पानी से अछि तरह से धोए ताकि विनीगर का खटास निकाल जाए फिर किसी कॉटन के कपड़े मे डालकर उसका सारा पानी निचोड़ कर निकाले

  3. 3

    फिर उसको एक थाली में निकाल कर मसल कर उसे बिल्कुल चिकना करे माखन की जैसे फिर. छोटा छोटा लोई लेकर चपटा शेप बनाये

  4. 4

    फिर एक कढ़ाई में चीनी ऑर उससे दुगुना पानी ज्यादा डालकर उबाले फिर उबलते छास्नी मे एक एक करके रसगुल्ले को डालते जाए ऑर तेज आँच पर 5 मिनट पकाएं फिर मीडियम आंच पर 5 मिनट ऑर पकाएं ढककर रसगुल्ले फूल कर दोगुना हो जाएगा

  5. 5

    फिर एक पतीले मे 1 कटोरी बर्फ ले ऑर 2 कटोरी पानी डाले फिर गर्म रसगुल्ले को बर्फ वाली पानी मे चाशनी से निकाल कर डाले बर्फ वाली पानी मे डालने से रसगुल्ले spongy और shoft banta है

  6. 6

    फिर एक कढ़ाई में फूल क्रीम मिल्क डाले 2 कटोरी चीनी डाले ऑर उबालें 20 से 25 मिनट तक. फिर दूध गाढा होने के बाद ड्राइ फ्रूट बारिक कटी हुई मिलाए ऑर एक चमच इलायची पाउडर मिलाए थोड़ा फूड कलर मिलाए 5 मिनट ऑर दूध को उबाले

  7. 7

    फिर जब दूध ठंडा हो जाए तो रसगुल्ले से पानी निचोड़ कर दूध मे डाले ऑर 4 से 5 घंटे बाद परोसे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
ANJANA GUPTA
ANJANA GUPTA @AnjanaKiRasoi
पर

कमैंट्स

Similar Recipes