कड़ाई पनीर (kadai paneer recipe in Hindi)

Shilpa garg
Shilpa garg @Anshishilpa

#wh

कड़ाई पनीर (kadai paneer recipe in Hindi)

#wh

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
5 सर्विंग
  1. 250 ग्राम पनीर
  2. 2प्याज़
  3. 3टमाटर
  4. 1हरी मिर्च
  5. 1 इंचअदरक का टुकड़ा
  6. 8-10काजू
  7. 2 चम्मचऑयल
  8. 1/2 चम्मच जीरा
  9. 1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  10. 1/2 चम्मच धनिया पाउडर
  11. 1/2 चम्मच पनीर मसाला
  12. 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर
  13. स्वाद अनुसारनमक

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हरी मिर्ची अदरक टमाटर और एक प्याज़ को रफली काट ले फिर एक कढ़ाई ले उसमें हाफ टेबलस्पून ओयल डालें फिर उसने हरी मिर्च और अदरक डालकर भुने फिर प्याज़ डालकर 2 मिनट तक भुनें। फिर टमाटर डालकर 4 मिनट तक भुने।

  2. 2

    इसी कढाही में काजू डाल कर गैस बंद कर दें और 5 मिनट ठंडा होने दें और मिक्सी में बारीक पीस ले।

  3. 3

    एक प्याज़ और शिमला मिर्च और पनीर को चौकोर टुकड़ों में काट लें फिर एक कड़ाई ले उसमें हाफ टेबलस्पून तेल ओयल डालकर प्याज़ और शिमला मिर्च डालकर भुने ।फिर नमक और काली मिर्च डाल दे फिर पनीर डाल दे ।अच्छे से मिलाएं और गैस बंद कर दे

  4. 4

    एक एक कढ़ाई ले जिसमें 1 टेबलस्पून तेल डालें। उसमें जीरा डालें फिर हमारी तैयार की हुई पेस्ट डालें 3 मिनट तक चलाएं एक गिलास गर्म पानी डालें 2 मिनट तक पकाएं फिर सब सब्जी डाले। और 2 मिनट तक ढककर पकाएं ऊपर से मलाई डालकर सर्व करें हमारी कढ़ाई पनीर तैयार है रोटी और नानं के साथ सरव करें।

  5. 5
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Shilpa garg
Shilpa garg @Anshishilpa
पर

Similar Recipes