रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
1 सर्विंग
  1. 4सैंडविच ब्रेड, ब्राउन / व्हाइट
  2. 1/2 कप क्रीम चीज़
  3. 1/4 कप स्वीट कॉर्न, उबले हुए
  4. 1 गाजर, बारीक कटी हुई
  5. 1/4 कप शिमला मिर्च, बारीक कटी हुई
  6. 1/2 कप खीरा, कसा हुआ
  7. 1 टी स्पून काली मिर्च पाउडर
  8. 1/2 टी स्पून हर्ब्स का मिश्रण, अजवाइन के फूल
  9. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक बड़े कटोरे में क्रीम चीज़ लें।
    इसमें उबली हुई कॉर्न, गाजर और शिमला मिर्च जैसी अपनी मनपसंद सब्ज़ियाँ डालें।
    इसमें खीरा भी डालें। ध्यान रखें कि खीरा डालने से पहले इसको अच्छे से निचोड़ लें, नहीं तो ब्रेड नरम/गीला हो जाएगा।
    इसके बाद इसमें काली मिर्च, हर्ब्स का मिश्रण और स्वादानुसार नमक डालें।
    अब इसे अच्छी तरह से मिलाएं और देखें कि इसमें और किसी चीज़ की जरूरत है या नहीं।
    इसके बाद ब्रेड के किनारों को काट कर अलग कर दें।
    अब ब्रेड के एक स्लाइस पर एक चम्मच तैयार क्रीम चीज़ लगाएं।

  2. 2

    अब इसके ऊपर दूसरी सलाइस रख दे। इसे अच्छे से दबाए और अपनी मनपसंद शेप में काट लें। आपका चीज़ सैंडविच तैयार है ।

प्रतिक्रियाएं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कमैंट्स

द्वारा लिखी

Pooja
Pooja @PoojaBansal11
पर

Similar Recipes