गुलाब जामुन (gulab jamun recipe in Hindi)

pragati agarwal
pragati agarwal @Agarwalpragati

#mc

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

एक घंटा
15 सर्विंग
  1. 250 ग्राम मावा
  2. 50 ग्राममैदा
  3. 100 ग्रामपनीर
  4. 1/2 छोटा चम्मच बेकिंग सोडा
  5. आवश्यकतानुसारतेल
  6. 2 चम्मचदेसी घी
  7. 1 कटोरीचीनी

कुकिंग निर्देश

एक घंटा
  1. 1

    सबसे पहले एक परात में ढाई सौ ग्राम मावा 50 ग्राम मैदा 100 ग्राम पनीर आधी चम्मच बेकिंग सोडा डालकर मैश कर लें ध्यान रहे उसमें एक भी लम्स ना रहे।

  2. 2

    कढ़ाई में तेल गर्म होने पर दो चम्मच देशी घी मिलाएं उससे देसी घी का स्वाद आएगा।

  3. 3

    अब तैयार मिश्रण की छोटी-छोटी गोल बॉल्स बना ले और तेल गर्म होने पर इनको सुनहरे रंग होने तक फ्राई करें।

  4. 4

    दूसरी तरफ फ्राइंग पैन में एक कटोरी चीनी,एक कटोरी पानी की चाशनी बनाएं और तली हुई डार्क ब्राउन बॉल्स को चाशनी में डालें चाशनी में आप इलायची पाउडर,केसर भी डाल सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
pragati agarwal
pragati agarwal @Agarwalpragati
पर

Similar Recipes