सामग्री

20 मिनट
4 -6 लोग
  1. 1 कपमैदा -
  2. 1 चम्मचबेकिंग पाउडर-
  3. 3 टेबल स्पूनदही -
  4. 1/2 चम्मचइलायची पाउडर -
  5. 1/4 चम्मचऑरेंज फूड कलर -
  6. 1/2 कपपानी -
  7. घी - तलने के लिए
  8. चाशनी के लिए 1 1/4 कप चीनी ओर 1 कप पानी से एक तार की चाशनी बनाए

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    एक बाउल मे सारी सामग्री मिला ले ।
    पापींग बेग मे भर के जलेबी की शेप दे ।

  2. 2

    घी मिडीयम आच पर हो । करछी पर शेप बनाकर भी डाल सकते है ।जलेबी एक तरफ सीकने पर पलटे ।

  3. 3

    जलेबी सीकने पर तुरंत चाशनी मे डूबोए। 2 मिनट बाद निकाल ले । तेयार है झटपट रसभरी जलेबीया,लुत्फ उठाए।

प्रतिक्रियाएं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

द्वारा लिखी

Simpy Gupta
Simpy Gupta @simplycook110
पर

Similar Recipes