मैंगो शेक (mango shake Recipe In Hindi)

Rishu
Rishu @Rishu5421
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2पीस पके हुए आम
  2. 2गिलास दूध
  3. 3-4 चम्मचचीनी
  4. 1 कपआइसक्रीम
  5. 1 बड़ा चम्मचकिशमिश
  6. 1 बड़ा चम्मचकाजू बारीक कटा हुआ

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    मैंगो शेक बनाने के लिसे सबसे पहले तो पके हुए आमों को धो कर उनका छिलका निकाल दें और अब चाकू की सहायता से आमों का गूदा काटकर एक बाउल में इकट्ठा कर लें

  2. 2

    अब आम के गूदे में दूध और शक्कर मिलाकर और मिक्सर में खूब अच्छी तरह से ब्लेंड कर लें।

  3. 3

    अब आपका ठंडा-ठंडा मैंगो शेक बनकर तैयार है इसे गिलास में निकालें और ऊपर से आइसक्रीम और काजू, किशमिश डाल कर सर्व करें। मैंगो शेक में आइसक्रीम मिलाने से यह बहुत ज्यादा स्वादिष्ट हो जाता है और जो भी इसे पीता है इसका दिवाना हो जाता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rishu
Rishu @Rishu5421
पर

Similar Recipes