पालक पनीर (palak paneer recipe in Hindi)

Veena Chopra
Veena Chopra @veena31

#wh
#aug
पालक शरीर को रेगुलेट करता है जोड़ो को चिकनाहट और कोशिकाओं को पौषक तत्व प्रदान करता है नियमित पालक का सेवन करने से संक्रमण का खतरा कम होता है और मूड बेहतर रहता है पालक में पानी प्रचुर मात्रा में होता है जो शरीर को हाइड्रेट करता है और बीमारियो से दूर रखता है

पालक पनीर (palak paneer recipe in Hindi)

#wh
#aug
पालक शरीर को रेगुलेट करता है जोड़ो को चिकनाहट और कोशिकाओं को पौषक तत्व प्रदान करता है नियमित पालक का सेवन करने से संक्रमण का खतरा कम होता है और मूड बेहतर रहता है पालक में पानी प्रचुर मात्रा में होता है जो शरीर को हाइड्रेट करता है और बीमारियो से दूर रखता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
2 लोग
  1. 250 ग्रामपालक
  2. 100 ग्रामपनीर
  3. स्वादानुसारनमक
  4. 1प्याज बारीक कटा हुआ
  5. 1टमाटर का पल्प
  6. 6,7कली लहसुन
  7. 2हरी मिर्च
  8. 1 चम्मचअदरक कद्दूकस किया हुआ
  9. आवश्यकतानुसारऑयल
  10. 1 चम्मचजीरा
  11. 1 चम्मचधनिया।पाउडर
  12. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  13. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  14. 1/2 छोटी चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    पालक पनीर बनाने के लिए पालक को वाश कर काट कर कुकर में उबाल ले और ग्राइंडर जार में ग्राइंड कर ले पैन में ऑयल डाले जीरा हरी मिर्च,लहसुन,अदरक को भून।ले अब प्याज़ को मिला दे और भून ले टमाटर काट कर डाले टमाटर सॉफ्ट हो जाए पीसी पालक मिला दे

  2. 2

    पालक को हल्की आंच पर अच्छे से पका ले पनीर के पीसेस काट कर पालक में मिला दे पालक पनीर को 2,3 मिनट पकाए जब ऑयल सब्जी पर आ जाए गैस का फ्लेम बंद कर दे

  3. 3

    पालक पनीर की सब्जी तैयार है

  4. 4

    पालक पनीर की सब्जी बहुत ही स्वादिष्ट बनती है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Veena Chopra
Veena Chopra @veena31
पर

Similar Recipes