वेज दलिया (veg daliya recipe in Hindi)

Anuja Mishra
Anuja Mishra @_anuja156
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
2लोगो के लिए
  1. 1 कपदलिया
  2. 4 चम्मचघी
  3. स्वादानुसारनमक
  4. आवश्यकतानुसारसब्जी आप के इच्छा के अनुसार
  5. 1छोटी कटोरी दाल(चना,अरहर, मूंग)
  6. 2 चम्मचसब्जी मसाले

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले गैस पर कुकर को गरम कर देंगे फिर घी डाल कर दलिया को भूरा होने तक भून लेंगे फिर उसमे सारे सब्जी को छोटे टुकरे कर डाल कर भून लेंगे फिर दाल कर भून लेंगे

  2. 2

    अब डाल ओर सब्जी मसाले डाल कर अच्छे से भून जाने के बाद पानी डाल कर 3 सिटी लगने देंगे अब जब दलिया तैयार हो गया हो तो प्लेट मे निकाल कर ऊपर से घी डाल कर आचार या चटनी के साथ या फिर आपकी इच्छा हो तो दही के साथ भी खा सकते हैं

  3. 3

    ये स्वस्थ रहने के लिए अच्छी पोस्टिक आहार हैं। बनने मे भी आसान ओर खाने मे भी स्वादिस्ट।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Anuja Mishra
Anuja Mishra @_anuja156
पर

कमैंट्स

Similar Recipes