रवा इडली (rava idli recipe in Hindi)

Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
Rewa (Madhya Pradesh )

#wh
दाल चावल की इडली तो बहुत बार बनाया । नाश्ते में बनाए रवा की मसाला इडली टेस्टी और पौष्टिक ।

रवा इडली (rava idli recipe in Hindi)

#wh
दाल चावल की इडली तो बहुत बार बनाया । नाश्ते में बनाए रवा की मसाला इडली टेस्टी और पौष्टिक ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 सर्विंग
  1. 1 कपसूजी
  2. 1/2 कपदही
  3. 1 चम्मचचना दाल
  4. 1 चम्मचउड़द की दाल
  5. 5-6काजू
  6. 1/2 चम्मचराई
  7. 1साबुत लाल मिर्च
  8. 6-7करी पत्ता
  9. 1चुटकीहींग
  10. स्वाद अनुसारनमक
  11. 1 पैकट ईनोफूट्रस नमक
  12. 1 चम्मचतेल
  13. 1हरी मिर्च
  14. 1 टुकड़ाअदरक का

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सभी आवश्यक सामग्री को निकाल ले।

  2. 2

    कढाई में तेल गर्म कर उसमें राई और हींग का तडका लगा ले फिर इसमे करी पत्ता लालमिर्ची, चना दाल, उड़द की दाल काजू डाले । सभी को 2 मिनट तक भून ले ।

  3. 3

    अब इसमे सूजी मिला ले और सभी को मध्यम आंच पर थोड़ी देर तक भून ले ।

  4. 4

    जब सूजी भून जाए तो इसे ठंडा होने के लिए रख दें । दही में बारीक कटी हुई हरी मिर्च और कदूकस किया हुआ अदरक मिला ले ।

  5. 5

    अब सूजी में दही मिला कर आवश्यक अनुसार पानी मिला कर इडली का मिश्रण बना ले और इसे 10 मिनट तक ढका कर रख दें ।

  6. 6

    10 मिनट बाद सूजी के मिश्रण में ईनोफूट्रस नमक मिला ले । इडली बनाने के सांचे में तेल ग्रीस करे और मिश्रण को सांचे में डाले । सांचे को स्टीमर में रखकर 15-20 मिनट तक मध्यम आंच पर पकाए।

  7. 7

    जब इडली पक जाए तो उसे निकाल ले और गरम सूजी की इडली तैयार है ।

  8. 8

    गरमागरम सूजी की इडली को सांबर और नारियल की चटनी के साथ सर्व कीजिए ।

  9. 9

    टेस्टी हेल्दी नाश्ते का आनंद लीजिए ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
पर
Rewa (Madhya Pradesh )

Similar Recipes