मसाला पास्ता (masala pasta recipe in Hindi)

Rita tyagi
Rita tyagi @cook_31403958

मसाला पास्ता (masala pasta recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
दो व्यक्ति
  1. 100 ग्राम पास्ता
  2. 2बड़े टमाटर बारीक कटे हुए
  3. 2पैकेट मसाला पास्ता
  4. 1 चम्मचपास्ता सॉस
  5. 1 (1/4 चम्मच)नमक
  6. आवश्यकतानुसारघी
  7. 1 (1/4 चम्मच)राई के दाने
  8. 2बड़े प्याज़ बारीक कटे हुए

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक कढ़ाई ले उसमें पानी और पास्ता डालकर आधा चम्मच तेल डालकर उसे उबालने रख दें

  2. 2

    आप इसे बीच-बीच में चला कर देखते रहे कि पक गया है

  3. 3

    आप इसे छलनी में पसार ले और ठंडे पानी से धोए ताकि यह आपस में ना चुपके

  4. 4

    अब कढ़ाई गरम करें उसमें तेल डालकर राई के दाने भून लें
    अब इसमें टमाटर और प्याज़ को अच्छे से भून ले सारे मसालों के साथ।

  5. 5

    कलछीकी मदद से अच्छे से चलाकर मिक्स कर लें

  6. 6

    अब इसे परोसे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rita tyagi
Rita tyagi @cook_31403958
पर

Similar Recipes