डोसा एंड सांबर (dosa and sambar recipe in Hindi)

Sarika Gupta
Sarika Gupta @Sarika_Gupta
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. दोसा के लिये मिश्रण तैयार करने के लिये
  2. 400 ग्रामआलू - (6-7 मीडियम आकार के)
  3. 1 छोटी कटोरीमटर -(छिली हुये हरे दाने)
  4. 2 चम्मचतेल -
  5. 1 छोटी चम्मचराई -
  6. 1/4 छोटी चम्मचहल्दी -
  7. 1 छोटी चम्मचधनियां पाउडर -
  8. 2-3हरी मिर्च - (बारीक कतर लीजिये)
  9. 1 1/2 इंच अदरक - लम्बा टुकड़ा (कद्दूकस कर लीजिये)
  10. स्वादानुसार (3/4 छोटी चम्मच)नमक -
  11. 1/4 छोटी चम्मचअमचूर पाउडर -
  12. 1/4 छोटी चम्मचलाल मिर्च
  13. 2 बड़े चम्मचहरा धनियां - (बारीक कतरा हुआ)

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    उड़द की दाल और मेथी को साफ कीजिये, धोइये और 4 घंटे या रात भर के लिये पानी में भिगो दीजिये. चावल को साफ कीजिये, धोइये और अलग प्याले में उतने ही समय के लिये भिगो दीजिये.

  2. 2

    भीगी हुई दाल से पानी निकालिये और कम पानी डाल कर उड़द दाल मेंथी को एक दम बारीक पीस कर किसी बड़े बर्तन में निकाल लीजिये, चावल को भी कम पानी का प्रयोग करते हुये, थोड़ा सा मोटा पीसिये, दोनौं को मिलाइये तथा इतना गाढ़ा घोल तैयार कीजिये कि चमचे से गिराने पर एक दम धार के रूप में नही गिरना चाहिये.

  3. 3

    मिश्रण को फरमैन्ट करने के लिये नमक और बेकिंग सोडा डालकर, ढककर गरम जगह पर 12-14 घंटे के लिये रख दिजिये, फरमेन्ट किया हुआ मिश्रण पहले की अपेक्षा फूलकर दोगुना हो जाता है. ये मिश्रण दोसा बनाने के लिये तैयार है.

  4. 4

    मिश्रण को चमचे से चलाइये, अधिक गाढ़ा लग रहा है तो थोड़ा पानी मिला लीजिये (मिश्रण पकौड़े के घोल से थोड़ा पतला ही होना चाहिये).

  5. 5

    नान स्टिक तवा या लोहे का भारी दोसे बनाने वाला तवा आग पर गरम करने रखिये, जब तवा गरम हो जाय, आग को मीडियम कर लीजिये, इसके बाद किसी मोटे गीले कपड़े की सहायता से तवा को पो़छिये, पहली बार तवे पर थोड़ा सा तेल लगाकर (तवा केवल चिकना लगे, तेल न दिखाई दे) चिकना कीजिये.

  6. 6

    एक बड़ा चमचा मिश्रण भरकर तवे के बीच में डालिये और चमचे को गोल गोल घुमाते हुये, दोसे को तवे पर 12-14 इंच के व्यास में पतला फैलाइये. थोड़ा सा तेल चम्मच से दोसे के चारों ओर डालिये.

  7. 7

    मीडियम और तेज आग पर दोसा सेकिये, जब ऊपर की सतह सिकी हुई दिखने लगे तब नीचे की सतह भी ब्राउन हो गयी होती है, अब 1 या 2 चमचे आलू मसाला, दोसा के ऊपर रखकर फैलाइये और कलछी की सहायता से दोसा को किनारे से उठाते हुये मोड़िये, तवे से उठाकर प्लेट में रखिये. मसाला दोसा तैयार है.

  8. 8

    दूसरा दोसा तवे पर डालने से पहले तवे को एक गीले मोटे कपड़े से अच्छी तरह पोछिये, तवा अधिक गरम न हो, तवा दोसा फैलाते समय ठंडा होने से दोसा आसानी से फैलाया जा सकता है, दूसरे दोसे के लिये चमचा भर कर मिश्रण निकालिये और तवे पर पतला फैलाइये, सेकने के लिये फिर से वही तरीका दुहराइये, सारे दोसे इसी तरह बनाने हैं. गरमा गरम मसाला दोसा, सांबर और मूंगफली की चटनी के साथ परोसिये और खाइये

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sarika Gupta
Sarika Gupta @Sarika_Gupta
पर

Similar Recipes