मसाला डोसा (masala dosa recipe in hindi)

Ritika Jain
Ritika Jain @cook_11993547
Indore
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. डोसा के लिये मिश्रण तैयार करने के लिये चावल -
  2. 3 कप उरद की धुली दाल
  3. 1 छोटी चम्मचमेथी दाना-
  4. 1 बड़ा चम्मच / स्वादानुसारनमक
  5. आवश्यकतानुसारतेल - डोसा सेकने के लिये
  6. मसाला के लिये:-
  7. 6-7आलू – (उबले हुए),
  8. 1 कप मटर के दाने
  9. 2प्याज (बारीक कतरी हुई),
  10. 2-3हरी मिर्च – (बारीक कटी हुई),
  11. 1 1/2 इंचअदरक का टुकड़ा (कद्दूकस किया हुआ),
  12. 1/4 छोटा चम्मचहल्दी पाउडर
  13. 1 छोटा चम्मचधनिया पाउडर
  14. 1/4 छोटा चम्मचअमचूर पाउडर
  15. 1/4 छोटा चम्मचलाल मिर्च
  16. 2 बड़े चम्मच तेल
  17. 2 बड़े चम्मच हरा धनिया (कतरा हुआ),
  18. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

     सबसे पहले उड़द की दाल, मेथी और चावल को अलग-अलग धो कर रात में भि‍गो दें। सुबह दाल का पानी निकाल कर उसे मेथी के साथ बारीक पीस लें। इसके बाद चावल का पानी निकाल दें और उसे थोड़ा मोटा पीस लें।

    अब दोनों चीजों को आपस में मिला दें। इसके बाद इसमें नमक और किसी गरम जगह पर ढ़क कर 12-13 घंटे के लिए रख दें। इससे मिश्रण फर्मेंट हो जाएगा और इसका आकार फूल कर दो गुना हो जाएगा।

  2. 2

    अब उबले हुए आलुओं को छील कर मैश कर लें। साथ ही कढ़ाई में तेल डाल कर गरम करें। तेल गरम होने पर उसमें प्याज डालें और हल्की भूरी भून लें। फिर कढ़ाई में धनिया पाउडर, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, आमचूर पाउडर, नमक, हरी मिर्च और अदरक डालें और 1 मिनट तक भून लें।

  3. 3

    इसके बाद मसाले में मटर के दाने और 2 बड़े चम्मच पानी डालें और ढ़क कर तब तक पकायें, जब तक मटर के दाने मुलायम न हो जाएं। फिर मसाले में मैश किया हुआ आलू डालें और 2 मिनट तक भून लें। इसके बाद कढ़ाई में हरी धनिया डालें और मिक्स करके गैस से उतार कर अलग रख दें।

  4. 4

    अब डोसा बनाने की बारी है। इसके लिए पहले चावल वाले मिश्रण को एक बार चला लें। यह पकौड़े के घोल से थोड़ा पतला होना चाहिए। अगर यह ज्यादा गाढ़ा हो, तो थोड़ा सा पानी मिला लें और फिर अच्छी तरह से मिक्स कर लें।

  5. 5

    जब डोसा हल्का-हल्का सिंक जाए, 2 बड़े चम्मच मसाला (आलू का मिश्रण) दोसे के बीच में रखें और अच्छी तरह से फैला दें। जब डोसा की ऊपरी सतह सिंकी हुई दिखने लगे, कलछी की सहायता से डोसा को बीच से पलट दें और फिर उसे तवा से उतार कर प्लेट में रख लें।

  6. 6

    इसी तरह से बाकी के डोसा भी सेंक लें। दूसरा डोसा तवा पर डालने पर पहले गैस की आंच धीमी कर दें और उसे गीले कपड़े से पोंछ लें। तवा पर डोसा का मिश्रण डालते समय वह ज्यादा गर्म नहीं होना चाहिए, नहीं तो वह तवा पर अच्छे से फैल नहीं पाएगा और डोसा कुरकुरा नहीं बनेगा। इसी तरह से सारे डोसा सेंक लें।

  7. 7

    अब आपकी मसाला डोसा बनाने की विधि कम्‍प्‍लीट हुई।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ritika Jain
Ritika Jain @cook_11993547
पर
Indore
hi i love cooking v much
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes