मसाला डोसा (masala dosa reicpe in Hindi)

Shivani Dhabaliya
Shivani Dhabaliya @cook_26793204
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 3 कपचावल -
  2. 1 कपउड़द की धुली दाल -
  3. 1 छोटी चम्मचमेथी दाना -
  4. 3/4 छोटी चम्मचबेकिंग सोडा -
  5. स्वादानुसारनमक -
  6. 400 ग्रामआलू - (6-7 मीडियम आकार के )
  7. 1 कटोरीमटर -
  8. 2 चम्मचतेल -
  9. 1 छोटी चम्मचराई -
  10. 1/4 छोटी चम्मचहल्दी -

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    चावल को धोकर एक बर्तन में भिगो दें, दाल और मेथी दाने को दूसरे बर्तन में 5 से 6 घंटे या फिर पूरी रात ​के लिए भिगोएं।

    दाल को स्मूद पीस लें। इसके बाद चावल को पीसकर बैटर तैयार कर लें।

    इसमें नमक और पानी डालकर बैटर को थोड़ा पतला कर लें। इसे पूरी रात ऐसे ही रखें या मौसम के अनुसार थोड़ा स्पन्जी होने दें।

  2. 2

    अगर बैटर गाढ़ा लगे तो इसे पतला करने के लिए थोड़ा पानी डाल लें। तवा गर्म करने और ब्रुश की मदद से उस पर तेल लगाएं। जब यह पूरी तरह गर्म हो जाए तो इस पर थोड़ा पानी छिड़के और तुरंत इस पर बैटर डालकर फैलाएं, इसे गोलाकार दें।

    इसे बहुत तेजी से करे इसके लिए बहुत प्रैक्टिस की जरूर है।

    डोसे को फैलाने के बाद आंच को धीमा कर दें और किनारों पर थोड़ा तेल डालें ताकि डोसा अच्छे से सिक सके।

    जब किनारे हल्के ब्राउन होने लगे तो पतली करछी से डोसे को हटाएं। डोसे के बीच में स्टफिंग रखें और उसे फोल्ड कर दें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Shivani Dhabaliya
Shivani Dhabaliya @cook_26793204
पर

Similar Recipes