कैपुचिनो कॉफ़ी

kiran prajapati
kiran prajapati @kiranscookinghub
शेयर कीजिए

सामग्री

5 मिनट
दो लोग
  1. 3 चम्मचचीनी
  2. 1 चम्मचकॉफी
  3. 2 कपदूध
  4. 1 चम्मचपानी

कुकिंग निर्देश

5 मिनट
  1. 1

    हैडी चॉपर जैसा बीटर लें और फिर तीन चम्मच चीनी और एक चम्मच कॉफी लें

  2. 2

    अब एक चम्मच पानी डालें (एक मापने वाले चम्मच का उपयोग करें). अब ढक्कन बंद करके मिश्रण को ३ मिनट के लिए फैंट लें

  3. 3

    अब ढक्कन खोलिये और देखिये झाग बनकर तैयार है. अब एक कप लें और उसमें दो चम्मच झाग डालें और फिर तीन चौथाई कप दूध डालें।

  4. 4

    झाग के साथ दूध मिलाएं। और फिर एक और चम्मच झाग डालें। फोम से डिजाइन बनाएं और पांच मिनट में घर पर रेस्टोरेंट स्टाइल कैपुचिनो कॉफी का आनंद लें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
kiran prajapati
kiran prajapati @kiranscookinghub
पर

Similar Recipes